बालिका वधू की आनंदी अब कर रही है बॉलीवुड डेब्यू, इस हॉरर फिल्म में आएंगी नजर

बालिका वधू की आनंदी यानी अविका गोर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. बॉलीवुड में उनकी डेब्यू फिल्म हॉरर फिल्म होगी. पढ़ें डिटेल्स.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अविका गोर करने जा रही हैं बॉलीवुड डेब्यू
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल बालिका वधू से लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. अब वह बॉलीवुड की एक हॉरर फिल्म में नजर आएंगी. वैसे भी अविका गोर जिस तरह के किरदारों को पसंद करती हैं, उसे पाकर खुश हैं. टीवी करने के अलावा, उन्होंने तेलुगु फिल्में की हैं. बालिका वधू एक्ट्रेस अब महेश भट्ट की हॉरर फिल्म का हिस्सा हैं. इस तरह अब वह कुछ ऐसा करने जा रही हैं जो उनके फैन्स को डराएगा भी और उनका मनोरंजन भी करेगा.

अविका गोर ने अपने बॉलीवुड डेब्यू के बारे में बताया, 'फिल्म का शीर्षक '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' है और इसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रही थी क्योंकि मेरे दर्शक हिंदी फिल्मों में मेरे लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे. और अंत में, यह हो रहा है. महेश भट्ट सर ने इसे लिखा है, विक्रम भट्ट हमारे निर्माता हैं और कृष्णा भट्ट हमारी डायरेक्टर हैं. बहुत कुछ हो रहा है और मैं बॉलीवुड में इस नए सफर का इंतजार कर रही हूं. लीड एक्ट्रेस के तौर पर यह मेरी पहली फिल्म है और मैं इससे बेहतर लॉन्च की कल्पना भी नहीं कर सकती. वह भी भट्ट कैम्प के साथ. वे जो कुछ भी करते हैं, विशेष रूप से हॉरर और 1920 की फ्रैंचाइज़ी के साथ वे इतने अच्छे हैं कि मैं इस अवसर को पाकर धन्य महसूस करती हूं.'

अपनी सफलता के मंत्र के बारे में अविका गोर बताती हैं, 'मेरा सफलता मंत्र हमेशा दिन के अंत में खुद से खुश रहने का रहा है. मुझे अपने दिन में किए गए प्रयास से संतुष्ट होने की आवश्यकता है. और मुझे लगता है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करती हूं. मैं कोशिश करती हूं और जाहिर तौर पर ऐसे दिन होते हैं और जब मैं असफल महसूस करती हूं और चीजें काम नहीं कर रही होती हैं. लेकिन फिर मैं चीजें करके और पढ़कर खुद को प्रेरित और प्रेरित करने की कोशिश करती हूं. मेरे फैन्स के संदेश मुझे जमीन से जोड़े रखते हैं, मुझे खुश रखते हैं. मुझे लगता है कि यह मेरे लिए काम है. मेरी सफलता का मंत्र आसपास हो रही चीजों से प्रेरणा लेना है, और यह मदद करता है.'

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Vicky Kaushal बने Actor of the Year | Bollywood | NDTV India