'बजरंगी भाईजान' फिल्म से अपनी पहचान बनाने वाली मुन्नी यानी की हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. अपने फोटो और शानदार वीडियो के चलते हर्षाली फैंस के दिलों में राज करती हैं. बता दें कि हर्षाली आज अपना 13 वां जन्मदिन मना रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. जो फैंस को खास पसंद आ रहा है. फैंस वीडियो पर कमेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. लेकिन वीडियो में हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra Birthday) के साथ जो होता है वह काफी मजेदार है.
छोटी सी उम्र में जबरदस्त पॉपुलैरिटी रखने वाली हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra Video) इन दिनों सोशल मीडिया पर पॉपुलर फेस बनकर उभरी हैं. वहीं उनके हाल ही में शेयर किए गए वीडियो में वह केक काटती नजर आ रही हैं. जिसपर बर्थडे कैंडल 13 की लगी होती हैं, लेकिन उनकी मम्मी 13 साल की कैंडल को 31 में तब्दील कर देता है. जिसे देखकर वह गुस्सा हो जाती हैं. फैंस को उनका ये फनी वीडियो काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने कमेंट कर 'जियो हजारो साल' गाने को डेडिकेट किया है वहीं दूसरे यूजर ने उन्हें अगली फिल्म में देखने की इच्छा जताई है.
बता दें कि इससे पहले पहले हर्षाली (Harshaali Malhotra Birthday) वीडियो काफी पसंद किए गए, लेकिन अब तक का उनका सबसे पॉपुलर डांस 'सजना वे सजना' रहा. उनके डांस मूव्स के साथ ही फैंस उनके सिंपल लुक की भी तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को अभी तक 15.6 मिलियन बार देखा जा चुका है. यूजर ने कमेंट कर लिखा है, 'अगली सुपरस्टार यही है'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, 'प्रैक्टिस करो और भी बेहतर कर पाओगी'. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही हर्षाली ने कैप्शन दिया है- 'तुझे भर लूं अपनी आंखों में'. इसके साथ ही उन्होंने इमोजी भी शेयर किए हैं.