बजरंगी भाईजान की 'मुन्नी' ने 'उर्वशी' सॉन्ग पर किया लाजवाब डांस, बार-बार देखा जा रहा थ्रोबैक Video

हर्षाली मल्होत्रा ने इस वीडियो को दो साल पहले इंस्टाग्रा पर शेयर किया था. उस समय उनकी उम्र करीब 10 साल की थी. वीडियो को एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हर्षाली मल्होत्रा का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी' यानी हर्षाली मल्होत्रा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में हर्षाली मल्होत्रा ने 'उर्वशी' सॉन्ग सॉन्ग पर डांस किया है. उनके डांस मूव्स वाकई कमाल के हैं. हर्षाली मल्होत्रा ने वीडियो में कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स को टैग किया है. 'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी' यानी हर्षाली मल्होत्रा का यह थ्रोबैक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

हर्षाली मल्होत्रा ने इस वीडियो को दो साल पहले इंस्टाग्रा पर शेयर किया था. उस समय उनकी उम्र करीब 10 साल की थी. वीडियो को एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हर्षाली मल्होत्रा ने बीते दिनों अपनी कई तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें उनको पहचान पाना मुश्किल हो रहा था कि वो 'बजरंगी भाईजान' वाली 'मुन्नी' ही हैं कि कोई और है. उस फिल्म के दौरान हर्षाली मल्होत्रा की उम्र महज 7 साल की थी और अब वह 12 साल की हो गई हैं. 

बता दें कि हर्षाली मल्होत्रा ने बजरंगी भाईजान में अपने मुन्नी के किरदार से खूब लोकप्रियता हासिल की थी. इस फिल्म के बाद से ही लोग उन्हें मुन्नी के नाम से जानने लगे थे. उनका जन्म 3 जून 2008 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ. फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के बाद हर्षाली मल्होत्रा की क्यूटनेस इंटरनेट पर छा गई थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने 'नास्तिक' में अर्जुन रामपाल के साथ काम किया. इस समय हर्षाली मल्होत्रा के इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा लोग फॉलोअर्स हैं.

Featured Video Of The Day
Virendra Sachdeva Exclusive: Delhi Election से पहले NDTV से क्या बोले वीरेंद्र सचदेवा | NDTV India