Bajrangi की Munni ने गॉगल पहन स्टाइल में चलाई साइकिल, फैन्स बोले- रेस हुई तो तुम ही जीतोगी...देखें Video

बजरंगी भाईजान की ‘मुन्नी’ यानी कि हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) ने अपना एक बड़ा ही स्टाइलिश वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है, जिसमें उनका अंदाज देखते ही बन रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) को सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में ‘मुन्नी (Munni)' की भूमिका निभाने का अवसर क्या मिला, वे रातोंरात स्टार बन गईं. हर्षाली मल्होत्रा, जिन्हें कि लोग अक्सर मुन्नी कहकर ही बुलाते हैं, सोशल मीडिया में वे हमेशा अपने डांस वीडियो और फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके फैंस की तादाद भी लगातार बढ़ती ही जा रही है. एक बार फिर से हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra Dance) ने अपना एक छोटा-सा, मगर प्यारा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसकी भी उनके फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं.

हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra Video) ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें वे साइकिल पर सवार होकर पार्किंग एरिया से बाहर निकल कर आती हुईं नजर आ रही हैं. हर्षाली ने सफेद रंग की टी-शर्ट और ब्लैक शार्ट पैंट पहन रखी है. सामने आने के बाद हर्षाली अपनी साइकिल को रोकती हैं और अपने गॉगल्स को थोड़ा नीचे सरकाते हुए बड़े ही स्टाइल से कैमरे की तरफ देखती हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने पूछा है कि जीटीए लवर्स कौन-कौन हैं. जीटीए दरअसल एक पॉपुलर वीडियो गेम सीरीज है. हर्षाली  (Harshaali Malhotra Dance Video) का यह अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है और इस वीडियो को अब तक 45 हजार से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisement

एक सोशल मीडिया यूजर ने हर्षाली के वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, ‘साइकिल की रेस हुई तो तुम ही जीतोगी'. अभी एक दिन पहले ही हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) का पिंक कलर की ड्रेस में एक और खूबसूरत डांस वीडियो सामने आया था, जिसमें वे कभी बंदूक चलाती हुईं, तो कभी फोन पर बात करती हुईं, तो कभी डीजे बनकर गाना चलाती हुईं नजर आई थीं. इसे भी उनके फैंस ने खूब पसंद किया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Multi-Storey Building Collapses: Mohali में इस वजह से गिरी 4 मंजिला इमारत, Resuce Operation जारी