बार-बार एक सवाल सुन भड़क गईं Bajrangi की ‘मुन्नी’, गुस्से में बोलीं- तेरा दिमाग खराब है..देखें Video

हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) का यह लेटेस्ट वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे बड़े ही फर्राटेदार तरीके से पंजाबी बोलती हुई दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बार-बार एक सवाल सुन भड़क गईं Bajrangi की ‘मुन्नी’, गुस्से में बोलीं- तेरा दिमाग खराब है..देखें Video
हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) के वीडियोज को उनके फैन्स खासा पसंद करते हैं. वे आये दिन अपने फैन्स के लिए कोई न कोई पोस्ट साझा जरूर करती हैं. बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) में ‘मुन्नी' बनकर हर्षाली ने जबरदस्त सफलता हासिल की है. यही वजह है कि फैन्स उनके वीडियो व तस्वीरों को पसंद भी खूब करते हैं. इसी क्रम में हर्षाली (Harshaali Malhotra Video) का एक लेटेस्ट वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे बड़े ही खूबसूरत तरीके से पंजाबी बोलती हुई दिख रही हैं. एक्ट्रेस का यह लेटेस्ट वीडियो उनके चाहने वालों को खूब पसंद आ रहा है.

दरअसल, हर्षाली (Harshaali Malhotra) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो डाला है, जिसमें वे एक डायलॉग के ऊपर लिप्सिंग करती हुई देखी जा सकती हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स उनसे बार-बार पूछता है कि क्या वे पंजाबी हैं, जिस पर पहले तो हर्षाली मना करती हैं, लेकिन बाद में गुस्से में वे जिस तरह से फर्राटेदार पंजाबी बोलती हैं, वह देखने लायक है. हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra Dance) के इस वीडियो को अभी तक 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इसे शेयर करते हुए वे लिखती हैं, “मैं हूं तो पंजाबी ही”.

Advertisement

हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) के वीडियो पर फैन्स भी ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘पंजाबी खूबसूरत होते हैं'. तो वहीं एक दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा है, ‘क्या आप पंजाबी हैं?'. गौरतलब है कि फिल्म बजरंगी भाईजान में ‘मुन्नी (Munni)' का किरदार निभाने के बाद हर्षाली इसी नाम से फेमस हो गई थीं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rising North East Summit: Gautam Adani ने देश की तरक्की में पूर्वोत्तर के योगदान का किया जिक्र