सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan)' से अपनी पहचान बनाने वाली मुन्नी यानी की हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा मात्र 8 साल की थी वहीं अब उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है. फिलहाल तो हाल ही में उन्होंने एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. जिसमें वे एथनिक वियर पहनs नजर आ रही हैं. इस खूबसूरत पोस्ट से फैंस की नजरें हटने का नाम नहीं ले रही हैं.
छा गईं हर्षाली मल्होत्रा
हाल ही में शेयर की गई हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) की पोस्ट में देखा जा सकता है कि उन्होंने नीले रंग का एंब्रॉइडरी वाला लहंगा पहना हुआ है. साथ ही फ्रिल पिंक कलर की चुनरी खुले बाल और ये क्यूट अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस तस्वीर पर फैंस की अच्छी खासी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'सोनपरी' वहीं दूसरे ने 'सो क्यूट'
पॉपुलर फेस हैं हर्षाली मल्होत्रा
बता दें कि इससे पहले हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) का स्वतंत्रता दिवस वाला वीडियो काफी पसंद आया था. इस वीडियो में वे 'वंदे मातरम' गाने पर डांस करती नजर आ रही थीं. इस बात में कोई शक नहीं है कि 13 साल की हर्षाली मल्होत्रा ने छोटी सी उम्र में लोगों का दिल जीत लिया है. इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन लोग उन्हें फॉलो करते हैं और हर्षाली मल्होत्रा भी अपने फैंस का दिल जीतने की पूरी कोशिश करती हैं.