न्यू ईयर पर बजरंगी की मुन्नी ने दिखाया नया ट्विस्ट, फीकी पड़ जाएंगी कैटरीना, करीना और आलिया

हर्षाली मल्होत्रा ने न्यू ईयर पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपना नया लुक फैन्स के साथ शेयर किया. फैन्स उनकी क्यूटनेस देखकर तारीफ करते नहीं थक रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हर्षाली ने अपने नए लुक से किया हैरान
Social Media
नई दिल्ली:

बजरंगी भाईजान में सलमान खान के साथ काम कर चुकीं मुन्नी यानी कि हर्षाली मल्होत्रा ने न्यू ईयर के मौके पर अपना नया लुक और अंदाज दिखाया. हर्षाली का ये नया लुक फैन्स को खासा पसंद आया वहीं कुछ लोग पुरानी छोटी सी मु्न्नी को याद करते दिखे. वीडियो में आप देखेंगे कि हर्षाली शॉर्ट स्कर्ट, हाईनेक स्वेटर और खूबसूरत हेयर स्टाइल में अलग अलग पोज देती नजर आ रही हैं. हर्षाली भले ही बड़ी हो गई हों लेकिन उनके चेहरे की मासूमियत अब भी बरकरार है. उनके चेहरे पर अब भी वो बजरंगी भाईजान की छोटी मुन्नी की झलक नजर आती है.

सोशल मीडिया ने किए ऐसे कमेंट 

एक ने लिखा, आप प्योर ब्यूटी हैं जैसे कि भगवान की भेजी कोई एंजल हों. एक ने तो कमेंट में शायरी ही लिख दी, आपकी खुबसूरती का कोई जवाब नहीं, इसे शब्दों में बयां करना आसान नहीं. आपकी खूबसूरती की तारीफ करने का हौसला नहीं मिलता, आप वो गुलाब है जो हर बाग में नहीं खिलता. एक ने लिखा, अरे आप बहुत ही क्यूट हैं.

बता दें कि हर्षाली अभी स्कूल में पढ़ती हैं. फिलहाल वह ग्यारहवी क्लास में हैं और इस साल बारहवीं में जाएंगी. साल 2024 में उनकी दसवीं के नंबर काफी सुर्खियों में रहे थे. उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए सबको बताया था कि दसवीं में उनके 83 पर्सेंट नंबर आए थे. वर्कफ्रंट पर बात करें तो साल 2015 में बजरंगी भाईजान के बाद हर्षाली टीवी शो कुबूल है और लौट आओ तृषा में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो क्राइम पेट्रोल का हिस्सा भी रही हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Darbhanga में CM Yogi ने किया Road Show, Amit Shah की रैली में उमड़ा जनसैलाब