'Bajrangi Bhaijaan' की मुन्नी ने 2021 को लेकर कह दी दिल छू लेने वाली बात, फैंस बोले- तुमने इमोशनल कर दिया...Video

'बजरंगी भाईजान' फिल्म से अपनी पहचान बनाने वाली 13 साल की हर्षाली मल्होत्रा सोशल मीडिया पर इन दिनों छाई हुई हैं. उन्होंने 2021 को लेकर कुछ ऐसी बात कही कि फैन्स इमोशनल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हर्षाली मल्होत्रा ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

'बजरंगी भाईजान' फिल्म से मुन्नी के किरदार से अपनी पहचान बनाने वाली 13 साल की हर्षाली मल्होत्रा सोशल मीडिया पर इन दिनों छाई हुई हैं. हर्षाली मल्होत्रा को फैन्स अब भी 'मुन्नी' कहकर बुलाते हैं. हर्षाली मल्होत्रा अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो से रातोरात स्टार बन गई हैं. उनके पोस्ट शेयर करते ही लाइक्स और कमेंट का तांता लग जाता है. फिलहाल तो उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में वह 2021 को लेकर ऐसी बात कह रही हैं कि उनके फैन्स भी इमोशनल हो गए हैं.  

इस वीडियो में हर्षाली मल्होत्रा साल 2021 की स्थिति के बारे में बता रही है. वीडियो में वे कहती नजर आ रही हैं कि साल 2021 हमें यह सीख दे रहा है कि "अपना हर दिन ऐसे जियो जैसे की आखिरी हो" मुन्नी के इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 17 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'आपने तो इमोशनल कर दिया.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह अब तक का सबसे अच्छा वीडियो है.' 

बता दें कि इससे पहले  हर्षाली मल्होत्रा  का साइकिल पर बैठे वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में देखा जा सकता  है कि वे साइकिल पर सवार होकर पार्किंग एरिया से बाहर निकल कर आती हुईं नजर आती हैं. हर्षाली ने सफेद रंग की टी-शर्ट और ब्लैक शर्ट पैंट पहन रखी है. सामने आने के बाद हर्षाली अपनी साइकिल को रोकती हैं और अपने गॉगल्स को थोड़ा नीचे सरकाते हुए बड़े ही स्टाइल से कैमरे की तरफ देखती हैं. फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आया. 

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत