बजरंगी की मुन्नी Harshaali ने ‘सेल्फिश दिल’ टूटने पर किया धमाकेदार डांस, नीले सूट में Video वायरल

फिल्म ‘बजरंगी भाईजान' की ‘मुन्नी' यानी कि हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) को लोग बहुत प्यार करते हैं. हर्षाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आये दिन अपने वीडियो फैन्स संग साझा करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) ने शेयर किया डांस वीडियो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हर्षाली मल्होत्रा का डांस वीडियो वायरल
  • 'सेल्फिश दिल टूट गया' गाने पर किया जबरदस्त डांस
  • बजरंगी भाईजान में 'मुन्नी' बनी थीं हर्षाली
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

फिल्म ‘बजरंगी भाईजान' की ‘मुन्नी' यानी कि हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) को लोग बहुत प्यार करते हैं. हर्षाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आये दिन अपने वीडियो फैन्स संग साझा करती हैं. उनके द्वारा शेयर किया गया कोई भी वीडियो झट से वायरल हो जाता है. खासकर उनके डांस वीडियोज को लोग काफी पसंद करते हैं. इसी क्रम में हर्षाली (Harshaali Malhotra Dance) का एक वीडियो वायरल वायरल होने लगा है, जिसमें वे नीला सूट पहन ‘सेल्फिश दिल टूट गया' गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra Dance Video) के इस डांस वीडियो को अब तक 45 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. उनके फैंस इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हें बहुत ही क्यूट बता रहे हैं और उनके डांस की भी तारीफ कर रहे हैं. नीले सूट में डांस करते हुए हर्षाली बहुत प्यारी लग रही हैं. सोशल मीडिया यूजर भी हर्षाली की वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने हर्षाली की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “मुन्नी तो डांस भी कर लेती है”. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है, “बेस्ट डांस परफॉरमेंस”. इस तरह से हर्षाली (Harshaali Malhotra Video) के डांस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

बजरंगी भाईजान में अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस से करोड़ों का दिल जीतने वालीं हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) अब पहले से काफी बड़ी हो चुकी हैं. वे अक्सर अपने डांस वीडियो शेयर करते हुए देखी जाती हैं. हाल ही में हर्षाली का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वे अपना 13वां जन्मदिन मनाते हुए देखी गई थीं.

Featured Video Of The Day
'Lamborghini, Mercedes और Dubai में ऐश', आखिर कौन है सट्टा किंग Anurag, जिस पर ED ने कसा शिकंजा?