बजरंगी की ‘मुन्नी’ ने ‘लव लेटर’ गाने पर किया जोरदार डांस, वीडियो शेयर कर बोलीं- और कौन झूठे प्रॉमिस करता है...

हर्षाली मल्होत्रा, जो कि मूवी बजरंगी भाईजान में 'मुन्नी' की भूमिका निभाकर काफी मशहूर हो गई हैं, सोशल मीडिया में भी वे हमेशा छाई रहती हैं. सोशल मीडिया में हमेशा सक्रिय रहने वालीं हर्षाली मल्होत्रा ने एक बार फिर से अपना एक खूबसूरत वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हर्षाली मल्होत्रा ने किया 'लव लेटर' पर डांस
नई दिल्ली:

हर्षाली मल्होत्रा, जो कि मूवी बजरंगी भाईजान में 'मुन्नी' की भूमिका निभाकर काफी मशहूर हो गई हैं, सोशल मीडिया में भी वे हमेशा छाई रहती हैं. सोशल मीडिया में हमेशा सक्रिय रहने वालीं हर्षाली मल्होत्रा ने एक बार फिर से अपना एक खूबसूरत वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया है, जो भी उनके फैंस को भा गया है. तभी तो फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और साथ ही कमेंट्स भी कर रहे हैं. वीडियो में हर्षाली को कनिका कपूर के गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है.

हर्षाली मल्होत्रा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में वे पिंक कलर का टॉप और ब्लू कलर का डंगरी स्टाइल जंप सूट पहने बड़े ही क्यूट अंदाज में ‘लव लेटर' गाने पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए हर्षाली ने इसके कैप्शन में लिखा है, “और कौन झूठे वादे करता है?”. हर्षाली ने इस वीडियो को कुछ देर पहले ही शेयर किया है और कुछ ही देर में इसे हजारों की संख्या में लाइक्स व कमेंट्स आ गए हैं. लोग इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “अरे मुन्नी बड़ी हो गई अब खोने का डर नहीं”. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, “क्या मुझे आपका ऑटोग्राफ मिल सकता है?”. तो वहीं एक और यूजर लिखते हैं, “बहुत ही बढ़िया डांस किया. आप बहुत क्यूट लग रही हो”. इस तरह से लोग हर्षाली के वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

ये भी देखें: Bob Biswas Movie Review: जानें कैसी है Abhishek Bachchan की फिल्म

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: सुरक्षा, ड्रोन, स्पेशल ट्रेन....जानें क्या हैं सरकार की खास तैयारियां