बजरंगी की ‘मुन्नी’ ने ‘तेरियां मोहब्बतां’ पर किया क्यूट डांस, फैन्स बोले- स्कूल खुल गए अब तो पढ़ो...देखें Video

2012 की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में हर्षाली मल्होत्रा को सबसे पहले देखा गया था. इसमें उनकी सलमान खान के साथ केमिस्ट्री खूब पसंद की गई थी. इसमें 'मुन्नी' के किरदार ने न बोलते हुए भी लोगों के दिलों को जीत लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हर्षाली मल्होत्रा का डांस हुआ वायरल
नई दिल्ली:

फिल्म ‘बजरंगी भाईजान' में ‘मुन्नी' के किरदार को निभाने वालीं हर्षाली मल्होत्रा ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. हर्षाली सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और यहां अक्सर अपने वीडियोज पोस्ट करते हुए देखी जाती हैं. हर्षाली के वीडियो को उनके चाहने वाले भी खूब पसंद करते हैं. हर्षाली अपनी क्यूट अदा से लोगों का दिल चुरा लेती हैं. इसी क्रम में मुन्नी उर्फ हर्षाली का एक नया वीडियो सामने आया है, जिस पर कि उनके फैन्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं. इस वीडियो में हर्षाली बहुत प्यारी भी लग रही हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि हर्षाली ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है और सिर पर दो चोटी बनाई है. इस लुक में वे ‘तेरियां मोहब्बतां' गाने पर बड़े ही प्यारे एक्सप्रेशन दे रही हैं. हर्षाली ने इस वीडियो को शेयर करते हुए ‘दस की करा' कैप्शन दिया है. हर्षाली के वीडियो पर महज कुछ ही घंटों में हजारों की संख्या में लाइक्स आ गए हैं. लोग इस पर कमेंट करके हर्षाली को ‘क्यूट', ‘ब्यूटीफुल' और ‘गॉर्जियस' बता रहे हैं.

बात करें हर्षाली की तो उन्हें साल 2012 की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान' में सबसे पहले देखा गया था. इसमें उनकी सलमान खान के साथ केमिस्ट्री खूब पसंद की गई थी. इसमें मुन्नी के किरदार ने न बोलते हुए भी लोगों के दिलों को जीत लिया था. हालांकि इसके बाद हर्षाली किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं, लेकिन उन्हें फिल्मों में देखने के लिए फैन्स बेताब हैं. हर्षाली के इस समय इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.  

ये भी देखें- 

Featured Video Of The Day
SIR 2025: SIR के कौन से 12 कागज तैयार रखने हैं? | ECI Guidelines 2025 | Khabron Ki Khabar