बजरंगी भाईजान की मुन्नी ने 'लंबी जुदाई' गाने पर किया दिल छू लेने वाला डांस, लोग बोले मीनाक्षी शेषाद्री को दे रही है टक्कर

बजरंगी भाईजान में मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा अब बड़ी हो गई हैं. उन्हें देखकर पहचान पाना मुश्किल है. हर्षाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हर्षाली के डांस ने फैन्स को किया इंप्रेस
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म बजरंगी भाईजान सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आईं थीं. फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा (Harshali Malhotra) ने छोटी सी मुन्नी का किरदार निभाया था. हर्षाली ने मुन्नी का किरदार निभाकर सबका दिल जीत लिया था. उन्होंने अपनी मासूमियत से सभी को इंप्रेस कर दिया था. अब ये छोटी मुन्नी बड़ी हो गई है. हर्षाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. इस बार हर्षाली ने अपने डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है. इसमें उनके एक्सप्रेशन देखने लायक हैं.

हर्षाली मल्होत्रा ने किया लंबी जुदाई पर डांस

वायरल वीडियो में हर्षाली किसी पहाड़ पर बैठी नजर आ रही हैं और उन्होंने फुल राजस्थानी मेकअप किया हुआ है. लहंगे से लेकर मांग टीके तक हर एक चीज उन पर बहुत फब रही है. इसके साथ ही उनके एक्सप्रेशन ऐसे हैं जो आपको इंप्रेस कर देंगे. उन्हें इस लुक में देखकर फैंस बहुत खुश हो रहे हैं. हर्षाली के वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

फैंस ने जमकर लुटाया प्यार 

हर्षाली के वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- बहुत अच्छा किया बेटा दिल खुश हो गया और दिल से आशीर्वाद है बहुत अच्छा काम करो और बहुत नाम करो. वहीं दूसरे ने लिखा- वो फ्यूचर की टॉप एक्ट्रेस होंगी. एक ने लिखा- शानदार परफॉर्मेंस, शानदार एक्सप्रेशन.  एक ने लिखा- सौ दिल अगर हमारे होते खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते.

बता दें लंबी जुदाई गाना रेशमा जी ने गाया था और इसे मीनाक्षी शेषाद्रा और जैकी श्रॉफ पर फिल्माया गया था. हीरो फिल्म का ये गाना सुपरहिट साबित हुआ था. इस गाने को लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने कंपोज किया था और लिरिक्स आनंद बक्शी ने लिखे थे. 1983 में आई इस फिल्म से जैकी श्रॉफ ने बॉलीवुड में कदम रखा था और वो अपनी पहली फिल्म से ही छा गए थे.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल रिपोर्ट का राजनीतिक 'Demography' Connection! क्यों हर जगह यही शब्द?