अगले महीने यानी मार्च में साइंस फिक्शन पर आधारित फिल्म ‘बैदा' रिलीज होगी. यह फिल्म दर्शकों को एक नए तरह का एक्सपीरियंस देने वाली है. बैदा में टाइम मशीन का कॉन्सेप्ट को दिखाया गया है. टाइम मशीन और टाइम ट्रैवल के इर्द-गिर्द बनी फिल्म के टीजर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रही है. सुधांशु राय की अपने तरह की पहली साई-फाई सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म बैदा का ऑफिसियल टीज़र यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है. यह फिल्म साइंस-फिक्शन एवं प्राचीन भारतीय मान्यताओं को समेटे हुए है, लेकिन इसे एक नई तरह की कहानी के साथ पेश किया गया है. टीज़र की शुरुआत भगवद गीता के श्लोक से होती है, नैनं छिंदंति शस्त्राणि नैनं दहति पावक:। न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुत:. यानी आत्मा अमर है, अनश्वर है. टीजर में सौरभ जैन नजर आ रहे हैं. वहीं लगभग 1 मिनट 42 सेकेंड लंबे टीजर में सुधांशु राय को एक मायावी अंधेरी दुनिया में फंसते और एक शैतानी शक्ति का मुकाबला करते देखा जा सकता है.
पुनीत शर्मा द्वारा निर्देशित, बैदा भ्रम यानी माया की कहानी है, जिसमे एक फॉर्मर स्पाई मृत्यु और समय के चक्र में अपनी ज़िन्दगी के लिए द्वन्द करता है. घने जंगलों के बीच आग के सामने बैठा एक इंसान सारंगी बजा रहा है और यह बताता है की सामने का जंगल एक अजीब चादर ओढ़े बैठा है. ऐसा लगता है मानो यह जंगल अंधेरे में जाग उठता है. कोहरे से ढके लम्बे- लम्बे पेड़, ब्रिटिश सिपाहियों द्वारा कैदियों को बेड़ियों में जकड़े जाने और झोपड़ियां होने के कारण बैदा एक रोलर कोस्टर राइड की तरह प्रतीत होता है. बता दें कि हितेन तेजवानी और सौरभ राज जैन अलग तरह के किरदार में नजर आएंगे.
दर्शकों ने यूट्यूब पर टीज़र को काफी पसंद किया है , इसे तुम्बड, ब्रमायुगम, स्ट्रेंजर थिंग्स और डार्क से तुलना कर रहे हैं. बैदा 21 मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी.बैदा का बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और दिल्ली के आस-पास शूट किया गया है. बैदा को कंतारा-फेम प्रतीक शेट्टी ने संपादित किया है. कास्ट की बात करें तो सुधांशु राय, शोभित सुजय, मनीषा राय, हितेन तेजवानी, तरूण खन्ना, अखलाक अहमद आजाद और सौरभ राज ने इसमें काम किया है. फिल्म की को-प्रोडूसर क्लेलिआ एंजेलौन हैं.