'बाहुबली' में अमरेंद्र बाहुबली की मां शिवगामी देवी रियल लाइफ में हैं बेहद स्टाइलिश, लेटेस्ट फोटो देख फैंस भी बोले- वाह जी वाह

सिवागमी यानी कि राम्या कृष्णन सोशल मीडिया पर आए दिनों कोई ना कोई स्टाइलिश फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं राम्या कृष्णन रियल लाइफ में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'बाहुबली' में अमरेंद्र बाहुबली की मां सिवागमी रियल लाइफ में हैं बेहद स्टाइलिश
नई दिल्ली:

'बाहुबली' फिल्म के लोग दीवाने हैं. फिल्म पर्दे पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म ने देश, दुनिया के मुंह से जमकर वाहवाही लूटी थी. फिल्म के हर एक किरदार ने फिल्म में जान डाल दी थी. चाहें वह अमरेंद्र बाहुबली हो, कटप्पा हो या सिवागमी हो. बता दें कि फिल्म में शिवगामी देवी का किरदार राम्या कृष्णन ने निभाया था. उन्होंने इस किरदार में जान डाल दी थी, लेकिन बता दें कि सिवागमी यानी कि राम्या कृष्णन रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश हैं. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. 

लेटेस्ट फोटो देख फैंस भी हुए हैरान 
शिवगामी देवी यानी कि राम्या कृष्णन सोशल मीडिया पर आए दिनों कोई ना कोई स्टाइलिश फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं राम्या कृष्णन रियल लाइफ में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं. उनके लेटेस्ट फोटो देख उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल है. शेयर की गई इस सेल्फी में राम्या बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर उनकी साड़ी की है. जिसमें वे शिमरी साड़ी पहने नजर आ रही हैं. 

बाहुबाली के बाद क्वीन से जीता फैंस का दिल 
राम्या कृष्णन के काम की बात करें तो बाहुबली के अलावा वे 'खलनायक', 'चाहत', 'शपथ', 'बनारसी बाबू' में नजर आईं थीं. इसके अलावा वे वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने 'क्वीन' सीरिज में काम किया है. यह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक थी. 

फुटबॉल खेलने जाते हुए कार्तिक आर्यन कैमरे में कैद

Featured Video Of The Day
Herbalife Nutrition की पहल जिससे स्वास्थ और पोषण से जीवन को बनाएं सश्क्त | Nutrition Matters