टाइम ऑडियो ने फिल्म के साथ- साथ अब भोजपुरी संगीत जगत में भी कदम रख दिया है और इसकी शुरुआत उन्होंने की है एक भक्तिमय गीत ‘जोगी रे जोगी' से. ‘जोगी रे जोगी' चार भाषाओं मे रिलीज होगी. इस गीत की शूटिंग भव्य तरीके से आध्यात्मिक नगरी काशी के विभिन्न घाट व खूबसूरत लोकेशन पर की गई है. इस भजन की खास बात यह है कि इसे हिंदी , भोजपुरी , मराठी और बंगला इन चार भाषा में फिल्माया गया है और यह दुनिया का पहला भक्ति गीत है जो एक साथ चार भाषाओं में शूट और रिलीज किया जा रहा है.
इस भजन को संगीत दिया है कुमारजीत सरकार ने और हिंदी और बांग्ला में इसे गाया भी है खुद कुमारजीत सरकार ने. साथ ही वह वह बांग्ला भाषा के वीडियो में गीत पर परफॉर्म करते भी नजर आएंगे. बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने माने कलाकार रजत बेदी हिंदी गाने में जोगी की भूमिका में दिख रहे हैं. वहीं ‘जोगी रे जोगी' को ‘आरआरआर' और ‘बाहुबली' जैसी फिल्मों के कोरियोग्राफर शंकर ने निर्देशित किया है. मराठी में इसे गाया है अतुल काले ने जो कि इस गीत में नजर भी आए हैं और भोजपुरी में इसे लिखा है प्यारे लाल कवि ने.
बता दें कि 2022 में टाइम ग्रुप 3 वेब सीरीज के साथ 10 फीचर फिल्मों का निर्माण कर रहा है और अपने स्वयं के कलाकार और कास्टिंग नेटवर्क विकसित करने के साथ-साथ भारत में सबसे बड़े वर्चुअल प्रोडक्शन स्टूडियो में से एक खोल रहा है.
ये भी देखें : आलिया और रणबीर : बस, अब होने वाली है शादी?