क्या हमेशा से गलत तरीके से जलेबी खा रहे हैं आप ? बाहुबली की देवसेना ने बताया क्या है सही और परफेक्ट तरीका

अनुष्का शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनुष्का शेट्टी जलेबी खाना सिखाती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुष्का शेट्टी से सीखें कैसे खाई जात है जलेबी
Instagram
नई दिल्ली:

अगर आप भारत से हैं तो जलेबी तो जरूर देखी होगी. क्या पता आपकी फेवरेट भी है. क्या आपने कभी सोचा है कि इसे खाने का सही तरीका क्या होगा ? नहीं सोचा ? आपको लग रहा होगा कि हम ये क्या बात लेकर बैठ गए लेकिन हर किसी के लिए जलेबी खाने का तरीका भी अलग होता है. हम भी आए दिन किसी ना किसी को कुछ ना कुछ सिखाते ही रहते हैं. अब फिलहाल हम अपने किसी लोकल लेसन की नहीं बल्कि साउथ की जानीमानी एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी का एक ट्यूटोरियल वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक्ट्रेस बता रही हैं कि जलेबी कैसे खाई जाती है.

वीडियो में क्या कर रही हैं अनुष्का ?

वीडियो में आप देखेंगे कि अनुष्का किसी इवेंट में हैं. यहां वह जलेबी खाना का तरीका दिखाती नजर आईं. अनुष्का ने कहा पहले जलेबी को दोनों हाथ से पकड़िए और फिर आराम से चबाते चबाते एक बार में पूरी जलेबी खत्म कर दीजिए. अनुष्का का ये तरीका अटपटा जरूर हो सकता है लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने जलेबी खाकर दिखाई वह बहुत ही फनी लग रहा है. इसे देखकर फैन्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. फैन्स इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, कम से कम ये उन एक्ट्रेसेज तो अच्छी हैं जो चीनी की वजह से कुछ खा ही नहीं पातीं. एक ने लिखा, एडिटिंग में जो बो लगाई गई है बालों पर वो बड़ी मस्त है. एक ने बोला, कौन सोच सकता है बाहुबली की देवसेना ऐसी क्यूट हरकतें भी कर सकती है.

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: Congress ने किया संसद में प्रदर्शन | National Herald Case | Rahul Gandhi