Bagheera Hindi OTT: बघीरा के फैन्स के लिए गुड न्यूज, जानें कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे ये फिल्म

Bagheera Hindi OTT Release Date: सुपरहीरो फिल्म बघीरा 21 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज हुई थी. लेकिन फिल्म हिंदी में नहीं आई थी. अब जानें कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में देख सकेंगे फिल्म.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bagheera Hindi OTT Release Date: इस दिन हिंदी में ओटीटी पर रिलीज होगी बघीरा
नई दिल्ली:

Bagheera Hindi OTT Release Date: कन्नड़ भाषा की सुपरहीरो फिल्म बघीरा को लेकर बड़ी खबर आई है. फिल्म के हिंदी संस्करण की ओटीटी रिलीज की तारीख और प्लेटफॉर्म की घोषणा हो गई है. बघीरा के फैन्स को अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि यह फिल्म जल्द ही OTT पर उपलब्ध होने वाली है. बघीरा निर्देशक डी.आर. सूरी की थ्रिलर फिल्म है, जिसमें श्रीमुरली, रुकमणि वसंत, प्रकाश राज और अच्युत कुमार लीड रोल में हैं. यह फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी है जो सुपरहीरो बनना चाहता है और फिर पुलिस अफसर बन जाता है. वह किस तरह से दूसरों की मदद के अपने मिशन को अंजाम देता है, यही बात को इस फिल्म में दिखाया गया है.

बघीरा फिल्म 31 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. आईएमडीबी के मुताबिक, फिल्म का बजट लगभग 20 करोड़ रुपये था जबकि इसने लगभग 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म को हिट का वर्डिक्ट मिला. बघीरा 21 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कन्नड़, तेलुगू, तमिल और मलयालम में रिलीज हुई थी.

Bagheera Hindi Trailer

बघीरा का हिंदी संस्करण 25 दिसंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगा. इस तरह से जो दर्शक फिल्म को हिंदी में देखना चाहते थे उनके लिए यह अच्छा खबर है. फिल्म की कहानी प्रशांत नील ने लिखी है. ये वही प्रशांत नील हैं जिन्होंने केजीएफ और सालार का निर्देशन किया था. 

Featured Video Of The Day
मनाली में तबाही का मंजर | Ground Report | NDTV Exclusive | Manali Floods 2025 | Top News | Weather