BAFTA 2024 Awards Winners List: 21 जुलाई 2023 को रिलीज हुई क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर का जलवा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. जहां भारत में फिल्म के एक सीन को लेकर विवाद हुआ तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर 6000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके दर्शकों का ध्यान खींचा. वहीं अब 18 फरवरी की रात हुए बाफ्टा यानी ब्रिटिश अकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स अवॉर्ड्स में भी एक या दो नहीं बल्कि ओपेनहाइमर ने सात अवॉर्ड्स अपने नाम कर दिए हैं.
बाफ्टा में बतौर प्रेजेंटर बनकर शामिल हुई दीपिका पादुकोण की स्पीच फैंस को सुनने को मिली. वहीं उनके लुक की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. लेकिन अब इस अवॉर्ड्स शो के विनर्स की लिस्ट ट्रैंड में है.
दुनिया के चार टॉप चार फिल्म अवॉर्ड्स में से एक BAFTA में निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की बायोपिक फिल्म ओपेनहाइमर ने इस साल बाफ्टा फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट निर्देशक, बेस्ट फिल्म और बेस्ट अग्रणी अभिनेता समेत 7 पुरस्कार अपने नाम किए.
इसके अलावा एम्मा स्टोन की पुअर थिंग्स ने 5 अवॉर्ड अपने नाम किए, जिसमें लीडिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड, कॉस्ट्यूम, मेकअप और हेयर, प्रोडक्शन डिजाइन और स्पेशल सीन्स इफेक्ट्स के लिए अवॉर्ड्स शामिल हैं. वहीं एक्ट्रेस दाविन जॉय को द होल्डोवर्स के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.
ऑउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म का अवॉर्ड द जोन ऑफ इंटरेस्ट को मिला, जिसे बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने पेश किया था. वहीं उनके स्पीच की वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है.