'बसपन का प्यार' फेम सहदेव के साथ बादशाह ने शेयर की तस्वीर कहा- जल्द आ रहा है....

रैपर बादशाह (Badshah) ने शेयर की बचपन का प्यार फेम सहदेव के साथ तस्वीर, साथ ही वे लिखते हैं बचपन का प्यार जल्द आ रहा है. फैंस अब दोनों के नए क्रिएशन का इंतजार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सहदेव के साथ जल्द दिखेंगे बादशाह
नई दिल्ली:

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सहदेव का गाना 'बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे' (Bachpan Ka Pyar Bhul Nahin Jana Re) ने हरेक को दीवाना बना दिया है. आम से लेकर खास तक सभी इस गाने पर रील बनाना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में इस बच्चे पर रैपर किंग बादशाह (Badshah) की नजर गई और ऐसे में माना जा रहा है  कि वे जल्द ही सहदेव के साथ नए रिक्रिएशन में दिखाई देंगे, हाल ही में उन्होंने आपना सहदेव का साथ एक फोटो शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

सहदेव के साथ शेयर किया वीडियो
दरअसल बादशाह (Badshah) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर सहदेव के साथ एक फोटो शेयर किया है. जिसमें बच्चे का लुक एकदम बदला हुआ नजर आ रहा है. बादशाह के साथ सहदेव काफी खुश दिखाई दे रहा है. इस फोटो को शेयर करने के साथ ही बादशाह लिखते हैं, 'बचपन का प्यार जल्द आ रहा है.' रैपर के इस कैप्शन से यह अंदाजा लगया जा सकता है कि अब दोनों जल्द ही नया म्यूजिक वीडियो लॉन्च करने वाले हैं.

Advertisement

इस प्रोजेक्ट्स पर कर चुके हैं काम 
बता दें कि इससे पहले बादशाह (Badshah) का जैकलीन फर्नांडिस के साथ 'पानी-पानी' गाना काफी पसंद किया गया था. इस गाने को फैंस द्वारा काफी प्यार मिला, दोनों इससे पहले गेंदा फूल म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुके हैं. वहीं अब बादशाह की इस नई घोषणा के बाद फैंस उनके नए गाने के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 3rd Test Day 2: बुमराह की धारदार गेंदबाजी, रूट का शतक, इंग्लैंड 387 पर ऑलआउट | Cricket
Topics mentioned in this article