Badshah और रश्मिका मंदाना का Top Tucker सॉन्ग हुआ आउट, रिलीज होते ही Video ने मचाया तहलका

बादशाह (Badshah) और साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का गाना 'टॉप टकर' (Top Tucker Song) खूब धमाल मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बादशाह (Badshah) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)
नई दिल्ली:

मशहूर रैपर बादशाह (Badshah) और साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का म्यूजिक वीडियो 'टॉप टकर' (Top Tucker Song) रिलीज हो चुका है. गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. यह पहला मौका है जब रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और बादशाह (Badshah) की जोड़ी एक साथ किसी सॉन्ग में आई है. 6 घंटे पहले ही रिलीज हुआ 'टॉप टकर' (Top Tucker Song Out) सॉन्ग जबरदस्त तरीके से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.

बादशाह (Badshah) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के म्यूजिक वीडियो 'टॉप टकर' (Top Tucker Song) को अब तक 21 लाख 86 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस म्यूजिक वीडियो को यशराज और सागा म्यूजिक के बैनर तले बनाया गया है. यूट्यूब पर भी यशराज फिल्म्स चैनल से ही इसे अपलोड किया है. इस सॉन्ग में बादशाह और रश्मिका मंदाना का अलग ही अंदाज नजर आ रहा है.

बादशाह (Badshah) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के गाने को उचाना, बादशाह, अमित, युवान शंकर राजा और जोनिता गांधी ने मिलकर गाया है. युवान शंकर राजा ने इसमें म्यूजिक भी दिया है. बादशाह और विग्नेश शिवान ने गाने के बोल लिखे हैं. अमरप्रीत छाबरा ने गाने को निर्देशित किया है, जबकि सुमीत सिंह इसके प्रोड्यूसर हैं. बादशाह का यह गाना भी हमेशा की तरह दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर हो रहा है.

Featured Video Of The Day
Oarfish: Mexico में आने वाली है तबाही! समुद्र से निकली मछली लाई क्या संदेश? | NDTV India