पार्टी से निकलते हुए एक दूसरे का हाथ थामे दिखे बादशाह और मृणाल ठाकुर, उड़ी अफेयर की अफवाह

मृणाल ठाकुर और बादशाह अपनी कार में बैठने से पहले हाथ में हाथ डाले शिल्पा की पार्टी से निकलते दिखे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एक दूसरे का हाथ थामे दिखे बादशाह और मृणाल ठाकुर
नई दिल्ली:

शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी से एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और रैपर और सिंगर बादशाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मृणाल और बादशाह को हाथ पकड़कर शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी से बाहर निकलते हुए दिखाया गया है. रेडिट पर इसे शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, "मृणाल और बादशाह कल शिल्पा की दिवाली पार्टी में. क्या वे डेटिंग कर रहे हैं?" देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गई और लोग इस पर कमेंट करने लगे. इसे नेक्स्ट कपल अलर्ट भी कहा जाने लगा.

मृणाल ठाकुर-बादशाह का वायरल वीडियो

मृणाल ठाकुर और बादशाह अपनी कार में बैठने से पहले हाथ में हाथ डाले शिल्पा की पार्टी से निकलते दिखे, अब सोशल मीडिया पर कई लोग दोनों की डेटिंग को लेकर अटकलें लगा रहे हैं. मृणाल जिन्होंने हरे रंग की एथनिक ड्रेस पहनी थी आगे चल रही थीं जबकि बादशाह, जो काले रंग में बेहद हैंडसम लग रहे थे, पार्टी से बाहर निकलते समय उनके पीछे चल रहे थे. पार्टी के अंदर से मृणाल ने रविवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी और बादशाह की कई तस्वीरें शेयर कीं. दिवाली पार्टी की कुछ तस्वीरों में इस रूमर्ड कपल ने शिल्पा शेट्टी के साथ भी तस्वीरें खिंचवाईं.

मृणाल और बादशाह की डेटिंग पर रिएक्शन

एक Reddit यूजर ने लिखा, "एक कपल के रूप में मैंने इनकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की थी". दूसरे ने कहा, "क्या वह शादीशुदा नहीं है और उसका एक बच्चा भी है?" बादशाह की पहली शादी जैस्मिन मसीह से हुई थी 2020 में उनका तलाक हो गया. उनकी बेटी जेसी ग्रेस मसीह सिंह का जन्म जनवरी 2017 में हुआ था. एक ने यह भी लिखा, 'असल में ऐसा नहीं लग रहा है कि वे (मृणाल और बादशाह) डेट कर रहे हैं... मुझे लगता है कि वे बाय कह रहे थे. आशा करते हैं कि यह सच नहा हो.

Advertisement
Featured Video Of The Day
World Day Against Trafficking in Persons: अपराध के विरुद्ध एकजुट संकल्प | NDTV India