बड़की बहू छोटकी बहू की एक्ट्रेस रानी चटर्जी का वीडियो वायरल, जिम की शौकीन मम्मी ने भोजपुरी क्वीन का निकाला सारा स्टारडम

Rani Chatterjee Video: सितारा चाहे कितना बड़ा हो लेकिन बात जब मम्मी-पापा की आती है तो उनके आगे कुछ नहीं चलती. ऐसा ही कुछ बड़की बहू छोटकी बहू की एक्ट्रेस रानी चटर्जी के साथ भी हुआ. उनका मम्मी के साथ एक वीडियो खूब देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rani Chatterjee Video: बड़की बहू छोटकी बहू की एक्ट्रेस रानी चटर्जी का मम्मी के साथ वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

Rani Chatterjee Video: सितारा चाहे कितना भी बड़ा हो लेकिन मम्मी पापा के सामने किसी का स्टारडम काम नहीं आता. करना वही पड़ता है जो मम्मी पापा की मर्जी हो. ऐसा ही कुछ हाल हुआ भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस और बड़की बहू छोटकी बहू की बड़की बहू  रानी चटर्जी का. रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्म इंड्स्ट्री की वो एक्ट्रेस हैं जो तमाम बड़े भोजपुरी कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं. जिनके नाज नखरे डायरेक्टर्स भी चुपचाप उठाते हैं. लेकिन जब बात मम्मी की आए तो रानी चटर्जी का बस भी चलता. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो खुद रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.

बड़की बहू छोटकी बहू की एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो अपनी मम्मी के साथ जिम में हैं. अगर आप ये सोच रहे हैं कि इस वीडियो में रानी चटर्जी को जिमिंग करता या वर्कआउट करता देख सकेंगे तो आप गलत है. असल में रानी चटर्जी इस वीडियो में कैमरा मैन बनी नजर आ रही हैं. और जो पूरी ताकत से वर्कआउट कर रही हैं वो हैं, रानी चटर्जी की मम्मी. जो पूरी काले जिम वियर में दिख रही हैं. पहले वो डंबल वर्कआउट करती हैं. और उसके बाद स्ट्रेंथ ट्रेनिंग के लिए जाती दिखती हैं. उनके आसपास रानी चटर्जी कैमरा लेकर यानी कि मोबाइल लेकर वीडियो बनाती दिखती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए रानी चटर्जी ने लिखा कि जिम हॉलिक मम्मी और मैं बन गई उनकी कैमरामैन.

Advertisement

वैसे मम्मी के अलावा भी बड़की बहू छोटकी बहू की एक्ट्रेस रानी चटर्जी के वीडियोदेखें तो उन्हें जिमिंग काफी पसंद है. इतना ही नहीं जिम में जाकर अलग अलग तरह के वीडियो बनाने का भी उन्हें बड़ा शौक दिखाई देता है. अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने कई वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वो वर्कआउट करती नजर आती हैं. अपने एक पोस्ट में जिमिंग की फोटे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि अपना दिन हाई एनर्जी और पॉजिटिविटी के साथ शुरू करना चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election: CM Yogi का Kejriwal को चैलेंज, कहा- जरा यमुना में मंत्रियों के साथ स्नान करके दिखाएं