Badki Bahu Chutki Bahu: बड़की बहू छोटकी बहू एक्ट्रेस ने शेयर किया मां के साथ वीडियो, बताया अपना दर्द

Badki Bahu Chutki Bahu: बड़की बहू छोटकी बहू एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और इसके साथ ही अपना दर्द भी बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Badki Bahu Chutki Bahu: बड़की बहू छोटकी बहू एक्ट्रेस रानी चटर्जी का वीडियो
नई दिल्ली:

Badki Bahu Chutki Bahu: बड़की बहू छोटकी बहू एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी अपनी एक्टिंग के साथ फिटनेस का भी खास ध्यान रखती हैं. इस काम में वह कोई कोताही नहीं बरतती हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस रोजाना वर्कआउट करती हैं. जिसके बारे में वो सोशल मीडिया पर बताती रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस वीडियो और फोटो शेयर करती हैं. मगर अब रानी चटर्जी ने बता दिया है कि उनकी फिटनेस का राज क्या है. उन्होंने अपना दर्द भी शेयर किया है.

बड़की बहू छोटकी बहू एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने वर्कआउट करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है. जिसमें पहले वो वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. उसके बाद जिम में उनकी मां वेट उठा रही हैं. जिसे देखकर लोग चौंक रहे हैं. रानी की मां भी इस उम्र में इतनी फिट हैं. वो रानी से बेहतर तरीके से एक्सरसाइज कर रही हैं. रानी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-जब मम्मी इतनी फिटनेस फ्रिक है तो मुझे तो जिम जाना ही पड़ता है...वरना मम्मी जीने नही देती मेरी सच्ची मोटिवेशन मेरी सुपर मां.

बड़की बहू छोटकी बहू एक्ट्रेस का वीडियो

बड़की बहू छोटकी बहू एक्ट्रेस रानी चटर्जी की मम्मी को वर्कआउट करते हुए देख फैंस भी चौंक रहे हैं. वो वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, बेटी तो बेटी मम्मी भी वाह. वहीं दूसरे ने लिखा- मम्मी तो बढ़िया वर्कआउट करती हैं. एक ने लिखा- मां के आगे बेटी फेल है. वहीं कुछ लोग हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. रानी का पूरा इंस्टाग्राम फिटनेस वीडियो से भरा हुआ है. वो हर एक्सरसाइज करते हुए वीडियो शेयर करती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो रानी के पास इस समय कई फिल्में हैं. 

Featured Video Of The Day
Congress नेता Harak Singh Rawat पर ED की बड़ी कार्रवाई, 101 बीघा जमीन अटैच