टूटी-फूटी बालकनी में रानी चटर्जी ने मरून कुर्ते में किया ऐसा डांस, आप भी कहेंगे वाह 'बड़की बहू'

Badki Bahu Chutki Bahu: बड़की बहू छोटकी बहू फेम एक्ट्रेस रानी चटर्जी के नए वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाकर रख दी है, अंदाज और माहौल दोनों ही हैं कमाल.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Badki Bahu Chutki Bahu: बड़की बहू छोटकी बहू की एक्ट्रेस का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

Badki Bahu Chutki Bahu Actress Rani Chatterjee: बड़की बहू छोटकी बहू की एक्ट्रेस रानी चटर्जी की चर्चा इन दिनों हर ओर है. उनकी भोजपुरी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू यूट्यूब पर फैन्स का खूब दिल जीत रही है. उनकी अगली फिल्म दीदी नंबर वन का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. इस बीच भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मरून कुर्ते में किसी मनोहर पार्क या फिर सेट पर नहीं बल्कि टूटी फूटी बालकनी में डांस कर रही हैं. इस वीडियो में भोजपुरी क्वीन का डांस बहुत ही कमाल का है और फैन्स के भी काफी मजेदार कमेंट आ रहे हैं.

बड़की बहू छोटकी बहू फेम पॉपुलर एक्ट्रेस हैं रानी चटर्जी

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो हिंदी गाने बदमाश दिल तो ठग है बड़ा गाने पर डांस करती दिख रही हैं. उन्होंने एक सिंपल सा मरून कुर्ता पहना हुआ है. बाल भी पीछे की तरफ बहुत सिंपल तरह से टाई किए गए हैं. मेकअप और दूसरी एसेसरीज भी ना के बराबर हैं. लेकिन रानी चटर्जी ने सारा कमाल अपने एक्सप्रेशन और अपने डांस से किया है. गाने की शुरुआत में वो मुंडेर पर हाथ रख कर स्माइल करते हुए गाने के साथ लिप  सिंक करती हैं. इसके बाद बीट्स के अनुसार डांस करती हैं. उनका ये स्टाइल  इतना क्यूट है कि आपका ध्यान इस बात पर भी नहीं जाएगा कि वो एक टूटी फूटी गैलेरी में ही डांस कर रही हैं.

बड़की बहू छोटकी बहू एक्ट्रेस रानी चटर्जी का डांस वीडियो

Advertisement

भोजपुरी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू की एक्ट्रेस रानी चटर्जी का ये सिंपल सा लुक और प्यारा सा डांस देख फैन्स तारीफ के पुल बांध रहे हैं. एक कमेंट आया है कि आपकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए आपकी स्माइल ही काफी है. जो बहुत सुंदर है.  कुछ फैन्स ने कमेंट किया कि रानी जी आप मेरी सबसे फेवरेट एक्ट्रेस हैं. कुछ लोगों ने कमेंट सेक्शन में दीदी नंबर वन भी लिखा और कुछ ने बड़की बहू लिख कर रानी चटर्जी की तारीफों के पुल बांधे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में सवारी Boat और Speed Boat की टक्कर में 13 लोगों की मौत | Metro Nation @10