1100 करोड़ कमाएगी बड़े मियां छोटे मियां! प्रोड्यूसर का दावा सुन आप भी कहेंगे- क्या ऐसा...

ईद 2024 में पर रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1100 करोड़ पार करने का दावा प्रोड्यूसर्स ने किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुनियाभर में 1100 करोड़ कमाएगी बड़े मियां छोटे मियां
नई दिल्ली:

ईद 2024 में सलमान खान नहीं बल्कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का राज होने वाला है. दरअसल, 10 अप्रैल को बड़े बजट की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां रिलीज होने वाली है, जिसे अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है और अक्षय कुमार, पृथ्वीराज सुकुमारन, टाइगर श्रॉफ, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और सोनाक्षी सिन्हा अहम रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को सेलेब्स और फैंस ने काफी पसंद किया है. लेकिन अब फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने बड़े मियां छोटे मियां के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में अपना बड़ा दावा किया है. 

दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जैकी भगनानी कहते दिख रहे हैं कि बड़े मिया छोटे मिया के रिलीज से सात दिन के पहले आ गए हैं रियल बड़े मियां और छोटे मियां. इस पर प्रोड्यूसर वाशू भगनानी कहते हैं. छोटे मियां चिंता मत कर फिल्म 1100 करोड़ वर्ल्डवाइड 100 परसेंट. आगे जैकी कहते हैं तथास्तु. 

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 110 करले भाई हिंदी में बस. दूसरे यूजर ने लिखा, डिजास्टर ना हो जाए. तीसरे यूजर ने लिखा, घमंड टूटेगा. चौथे यूजर ने लिखा, बड़े मियां छोटे मियां का तूफान आ रहा है. 

बता दें, बड़े मियां छोटे मियां का बजट 350 करोड़  के बजट में बनीं है, जिसके प्रोड्यूसर जैकी भगनानी, वासु भगनानी, दिपशिखा देशमुख और हिमांशु किशन मेहरा हैं. वहीं यशराज फिल्म्स और पीवीआर आनॉक्स पिकचर्स ने इसे डिस्ट्रिब्यूट किया है. फिल्म पहले दिन और पहले वीकेंड पर कितना कमाती है. यह देखना दिलचस्प होगा. 

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: Jamnagar के बांधनी साड़ी व्यापारियों की केंद्र सरकार से GST को लेकर क्या है मांग?