Badass Ravi Kumar Review Live: डायलॉग और एक्शन का भरपूर एंटरटेनमेंट है हिमेश रेशमिया की फिल्म, पढ़ें बैडएस रवि कुमार का रिव्यू

Badass Ravi Kumar Review Live: बैडएस रवि कुमार के एक्शन और ट्रेलर ने कई लोगों के दिलों को जीता है. जैसे कि फिल्म के डायलॉग से साफ हो गया था कि बैडएस रवि कुमार एक मसाला फिल्म है, जिसमें किसी भी तरह का लॉजिक नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Badass Ravi Kumar Review Live: पढ़ें हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार का रिव्यू
नई दिल्ली:

Badass Ravi Kumar Review Live: फिल्म बैडएस रवि कुमार ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. हिमेश रेशमिया की यह फिल्म अपने ट्रेलर के बाद से सुर्खियों में बनी हुई थी. बैडएस रवि कुमार के एक्शन और ट्रेलर ने कई लोगों के दिलों को जीता है. जैसे कि फिल्म के डायलॉग से साफ हो गया था कि बैडएस रवि कुमार एक मसाला फिल्म है, जिसमें किसी भी तरह का लॉजिक नहीं हैं. यह बात हिमेश रेशमिया की फिल्म शुरुआत में ही कह देती है. बैडएस रवि कुमार की कहानी 1989 के दौर से शुरू होती है. हिमेश रेशमिया की फिल्म की कहानी एक रील पर आधारित है जिसमें भारत से जुड़े ऐसे सीक्रेट हैं जिन्हें पाकिस्तान हथियाना चाहता है. लेकिन बैडएस रवि कुमार ऐसा होने नहीं देगा. 

हिमेश रेशमिया का स्वैग

बैडएस रवि कुमार न केवल अपने डायलॉग की वजह से बल्कि हिमेश रेशमिया की वजह से उनके फैंस को पसंद आ सकती है. फिल्म में उनकी एंट्री भी काफी जबरदस्त तरीके से दिखाई गई है. बैडएस रवि कुमार में हिमेश रेशमिया ने ऐसे पुलिस अफसर का रोल किया है, जो अपने लंबे बालों की वजह से सस्पेंड हो चुका है. इसके बाद हिमेश रेशमिया के डायलॉग ऐसे हैं जो फैंस को ताली बजाने के लिए मजबूर कर सकते हैं.  

तालीमार डायलॉग

सिगरेट पी तो तेरा भाई मर जाएगा, सिगरेट पिऊंगा नहीं लेकिन सिगरेट के साथ जिऊंगा जरूर.

दुनिया की पहली लैला हो जिसने अपने ही मजनूं को मार दिया.

एक सच्चा हिंदुस्तानी किसी सुपरहीरो से कम नहीं. 

किसी ख़्वाब की इतनी औक़ात नहीं रविकुमार देखें और पूरा ना हो.

दो नाली बंदूक देखी होगी लेकिन रवि कुमार पांच नाली बंदूक से शिकार करता है.

बैडएस रवि कुमार के यह मसालेदार डायलॉग्स फिल्म को मजेदार बनाते हैं. इसका पता उस वक्त भी चल गया था जब हिमेश रेशमिया ने अपनी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था. उनके अलावा अन्य कलाकारों ने भी शानदार डायलॉगबाडी बाजी. जिसको देखकर और कह सकते हैं कि डायलॉग की बैडएस रवि कुमार की यूएसपी है.

Advertisement

बैडएस रवि कुमार के मेकर्स और हिमेश रेशमिया की ईमानदारी

बैडएस रवि कुमार में हिमेश रेशमिया जिस तरह से चोरी करते हुए नजर आते हैं, उसे देख धर्मेंद्र की फिल्म शालीमार की याद आ सकती हैं. वहीं फिल्म के कई सीन और कहानी आपको बेवजह के लग सकती है. लेकिन हिमेश रेशमिया ने फिल्म की शुरुआत में ईमानदारी दिखाते हुए साफ कहा है कि इसमें लॉजिक नहीं लगाना है. इसके अलावा फिल्म के आखिरी में वह यह भी बताते हैं कि अभी फिल्म खत्म नहीं हुई है और बैडएस रवि कुमार के सीक्वल का पोस्ट क्रेडिट सीन में देखने को मिलेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
AAP के आरोप पर BJP ने की शिकायत तो LG ने दिए जांच के आदेश, ACB करेगी जांच | Delhi Elections