IMDb की इस लिस्ट में स्काई फोर्स से आगे निकली बैडएस रवि कुमार, चेक करें पूरे लिस्ट

आईएमडीबी की इस लिस्ट में उन फिल्मों और शो का जिक्र है जिनका फैन्स को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है. लेकिन इस लिस्ट में स्काई फोर्स को पीछे छोड़ बैडएस रवि कुमार आगे निकली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IMDb की लिस्ट में बैडएस रविकुमार का जलवा
नई दिल्ली:

IMDb Most anticipated Indian movies and shows: अक्षय कुमार के लिए एक हिट फिल्म आज के दौर की पहली जरूरत है. साल 2024 में खिलाड़ी कुमार एक भी हिट फिल्म नहीं दे सके हैं. सरफिरा, बड़े मियां छोटे मियां और खेल खेल में तीनों ही फ्लॉप रही थीं. अब वो देशभक्ति के विषय पर आधारित फिल्म स्काई फोर्स लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. लेकिन आईएमडीबी की मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवीज और शोज की लिस्ट में अक्षय कुमार की स्काई फोर्स टॉप पर नहीं पहुंच सकी है. यहां बाजी हिमेश रेशमिया ले गए हैं.

आईएमडीबी की मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवीज और शो की लिस्ट को देखें तो इसमें पहले नंबर पर हिमेश रेशमिया की बैडएस रविकुमार रही है. फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हो रही है और इसका निर्देशन कीथ गोम्स ने किया है. फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसके डायलॉग भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं. वहीं आईएमडीबी की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की फिल्म लवयापा है. ये फिल्म भी 7 फरवरी को रिलीज हो रही है.

तीसरे नंबर पर आर. माधवन की फिल्म हिसाब बराबर है. ये फिल्म 24 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी. चौथे नंबर पर शाहिद कपूर की देवा है जो 31 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी. इसके बाद पांचवें नंबर पर स्काई फोर्स का नंबर आता है. स्काई फोर्स की रिलीज डेट 24 जनवरी है.

आईएमडीबी की मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवीज और शो में छठे नंबर पर विक्की शौल और रश्मिका मंदाना की छावा है, सातवें पर विदामूयर्ची, आठवें पर मिस्टर हाउस कीपिंग, नौवें मसका और दसवें पंजाब '95 है.

Featured Video Of The Day
Weather Update: प्रकृति का रौद्र रूप! बादल फटने से पहाड़ टूटे, मैदानी इलाकों में बाढ़ का कहर
Topics mentioned in this article