हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार के 7 फनी डायलॉग, पांचवां वाला पढ़कर तो कहेंगे भाई इलाज कराओ...

Badass Ravi Kumar 7 Dialogues: हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार का ट्रेलर क्या रिलीज हुआ सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. पढ़ें फिल्म के 7 जानलेवा डायलॉग...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Badass Ravi Kumar 7 Dialogues: हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार के 7 डायलॉग
नई दिल्ली:

Badass Ravi Kumar 7 Dialogues: हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रविकुमार का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसके बाद से फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ट्रेलर में हिमेश रेशमिया का अलग ही लुक फैंस को देखने को मिला है और आप उनके डायलॉग्स सुन लेंगे तो आपका सिर ही चकरा जाएगा. ट्रेलर में हिमेश ऐसे ऐसे डायलॉग बोल रहे हैं जिसे सुनने के बाद लोग कह रहे हैं कि अरे भाई ये क्या कर दिया है तो कोई कह रहा है कि मारो मुझे मारो. आइए आपको भी इस फिल्म के डायलॉग्स के बारे में बताते हैं.  

ये हैं डायलॉग्स

1. कुंडली में शनि, घी के साथ हनी और रविकुमार से दुश्मनी, सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है.

2. तू बुरा है तो मैं बुरे लोगों का नवाब हूं, तू बड़ा होकर बिगड़ा होगा, मैं बचपन से खराब हूं.

3. मुजरिमों को सजा दे उसे सरकार कहते हैं, मुजरिमों को जो उड़ा दे उसे रविकुमार कहते हैं

4. जिन तूफानों में तुम जैसों के झोपड़े उड़ जाया करते हैं, हम उन्हीं तूफानों में अपने कपड़े सुखाया करते हैं.

Advertisement

5. तेरे शरीर में उतना खून नहीं होगा, जितना रविकुमार एक बार में मूत देता है.

6. इमिग्रेशन के बाद सीधा तेरा क्रिमेशन होगा.

7. सुधर जा नहीं तो गुजर जाएगा.

हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में हिमेश के साथ प्रभुदेवा लीड रोल में नजर आएंगे. प्रभुदेवा विलेन के किरदार में नजर आएंगे. खास बात ये है कि फिल्म को रिमेश ने ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: दिल्ली में 'शीशमहल' पर चढ़ा सियासी पारा