Bad Newz Box Office Collection: विक्की कौशल के लिए बॉक्स ऑफिस पर बैड न्यूज साबित हो रही है फिल्म, चौथे दिन 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई

Bad News Box Office Collection Day 4: बैड न्यूज बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल के लिए भी बैड न्यूज साबित हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bad News Box Office Collection Day 4
नई दिल्ली:

Bad Newz box office collection day 4: Bad News विक्की कौशल के लिए भी बैड न्यूज साबित हो रही है. अपनी हालिया रिलीज के साथ तीसरे सबसे ज्यादा ओपनिंग वाले वीकेंड पर पहुंचने के बाद उनकी फिल्म ने अब अपने पहले सोमवार को भारी गिरावट देखी है. Sacnilk के मुताबिक रोमांटिक कॉमेडी अब सिंगल डिजिट में कमाई कर रही है. विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की इस फिल्म में सोमवार 22 जुलाई को ₹3.5 करोड़ की कमाई की. यह रविवार (21 जुलाई) को हुई कमाई से बहुत बड़ी गिरावट है जो ₹11.15 करोड़ थी. फिल्म ने शुक्रवार और शनिवार को भी अच्छा परफॉर्म किया था. 19 जुलाई को ₹8.3 करोड़ और 20 जुलाई को ₹10.25 करोड़ की कमाई हुई थी. वीकेंड के बाद हफ्ते के पहले दिन कमाई में गिरावट आना आम बात है लेकिन गिरावट का आंकड़ा काफी अहम है.

यह खासतौर से ध्यान देने वाली बात है क्योंकि विक्की ने बैड न्यूज के साथ अपने करियर की बेस्ट ओपनिंग डे कमाई की थी. इसने आदित्य धर की 2019 की ब्लॉकबस्टर मिलेट्री ड्रामा उरी: द मैजिकल स्ट्राइक को पीछे छोड़ दिया था. सोमवार के कलेक्शन के बाद बैड न्यूज की कुल कमाई अब ₹33 करोड़ हो गई है. 19 जुलाई को रिलीज हुई यह फिल्म एक महिला (तृप्ति डिमरी) की कहानी है जो दो अलग-अलग पुरुषों से जुड़वा बच्चों को जन्म देती है जो हेटेरोपैटरनल सुपरफेकंडेशन के एक दुर्लभ मामले में होता है. एक प्रजनन प्रक्रिया जिसमें जुड़वा बच्चों की मां एक ही होती है लेकिन अलग-अलग बायोलॉजिकल पिता होते हैं.

अमृतपाल सिंह बिंद्रा और अपूर्व मेहता और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की प्रोड्यूस की गई बैड न्यूज में नेहा धूपिया भी एक अहम रोल में हैं. यह राज मेहता की 2019 की ब्लॉकबस्टर गुड न्यूज की ऑफीशियल रीमेक है. इसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ ने काम किया है. विक्की अगली बार लक्ष्मण उटेकर की पीरियड ड्रामा छावा और संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Samarth Champions: भारत के Para-Athletes को गौरव सम्मान | Samarth By Hyundai