Bad Newz Box Office Collection Day 2: बैड न्यूज साबित हुई गुड न्यूज, दो दिनों में पार किया ये आंकड़ा

Bad Newz Box Office Collection Day 2: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की बैड न्यूज बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में गुड न्यूज साबित होती दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bad Newz Box Office Collection Day 2 बैड न्यूज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
नई दिल्ली:

Bad Newz Box Office Collection Day 2: कल्कि 2898एडी, सरफिरा, किल, हिंदुस्तानी 2 के शोर में विक्की कौशल की बैड न्यूज की भी एंट्री हो गई है. जहां फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन ने अच्छी ओपनिंग अपने नाम की तो वहीं दूसरे दिन यह आंकड़ा बढ़ते हुए नजर आया. वहीं अब पहले वीकेंड लगता है विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की बैड न्यूज बॉक्स ऑफिस पर गुड न्यूज साबित होगी. तो चलिए आपको बताते हैं बैड न्यूज के दो दिनों की भारत में और वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा....

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन बैड न्यूज ने 8.3 करोड़ कमाई हासिल की थी. जबकि वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 14 करोड़ तक पहुंचा था. इसके बाद दूसरे दिन कलेक्शन 9.75 करोड़ रहा, जिसके बाद भारत में कमाई 18.05 करोड़ हो गई है. वहीं वर्ल्डवाइड आंकड़ा 25 करोड़ पार करते हुए नजर आ रहा है, जो कि मेकर्स के लिए गुड न्यूज है क्योंकि फिल्म का बजट 80 करोड़ का है. 

हालांकि वीकेंड के बाद फिल्म का क्या हाल होता है वह देखने लायक होगा. इसके बाद ही फिल्म हिट होगी या फ्लॉप इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है. बता दें, बैड न्यूज लगभग 2500 स्क्रिन्स के साथ भारत में रिलीज हुई है. जबकि फिल्म को हिट कहलाने के लिए 90 करोड़ कमाने होंगे. वहीं अगर 80 करोड़ कलेक्शन हुआ तो यह केवल एवरेज फिल्म कहलाएगी. 

गौरतलब है कि गुड न्यूज के अलावा बॉक्स ऑफिस पर कल्कि 2898एडी, किल, हिंदुस्तानी 2 और सरफिरा भी है, जो लगातार कलेक्शन करती हुई नजर आ रही है. 

Bad Newz Review: बैड न्यूज है Tripti Dimri, Vicky Kaushal और Ammy Virk की Film

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में कैसे लोग कर रहे अपने खाने-पीने का इंतजाम, Ground Report से समझिए