लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन को लेकर आई बुरी खबर, उम्मीदों के मुताबिक नहीं एडवांस बुकिंग

लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन एक ही दिन रिलीज हो रही हैं. दोनों फिल्मों के सितारे आमिर खान और अक्षय कुमार फिल्म का जबरदस्त प्रचार भी कर रहे हैं. लेकिन फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर अच्छी खबर नहीं आई है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन को लेकर आई यह खबर
नई दिल्ली:

लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन एक ही दिन रिलीज हो रही हैं. दोनों फिल्मों के सितारे आमिर खान और अक्षय कुमार फिल्म का जबरदस्त प्रचार भी कर रहे हैं. अब फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है तो सब की नजर इस बात पर है कि कौन कमाई के मामले में आगे निकलेगी और दर्शकों के दिलों में उतरेगी. लेकिन फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन को लेकर अच्छी खबर नहीं आ रही है. दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग उम्मीदों पर खरी उतरती नजर नहीं आ रही है. इस बात की जानकारी तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिये दी है. 

तरण आदर्श ने लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन को लेकर ट्वीट किया है और लिखा है, 'शानदार बातें कहना बंद करें...आइए तथ्यों पर नजर डालते हैं...लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन की एडवांस बुकिंग उम्मीदों के मुताबिक नहीं है. पहले दिन की जबरदस्त कमाई के लिए दोनों ही फिल्में स्पॉट बुकिंग, वॉक इन ऑडियंस और वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करती हैं.' इस तरह फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट ने दोनों ही फिल्मों की रिलीज से उनके मुश्किल में फंसने की तरफ इशारा कर दिया है. 

Advertisement

अक्षय कुमार की रक्षा बंधन को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है जबकि आमिर खान और करीना कपूर की लाल सिंह चड्ढा के डायरेक्टर अद्वैत चंदन हैं. लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प का रीमेक है. अब देखना है कि बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म की लॉटरी लगती है और किस की चमक फीकी पड़ती है.

Advertisement

VIDEO: स्‍वतंत्रता दिवस पर कार्तिक आर्यन के साथ देखिए जय जवान, सिर्फ NDTV इंडिया पर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं 7 मांगे