नौ साल से बड़े पर्दे से गायब हैं 'बचना ऐ हसीनो' की ये एक्ट्रेस, बिग बॉस में भी आजमा चुकी हैं किस्मत

बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जिन्हें अपने करियर के शुरुआती दौर में खूब सफलता मिली, लेकिन वो कुछ ही समय बाद बड़े पर्दे से गायब हो गए. उन्हीं में से एक है एक्ट्रेस मिनीषा लांबा, जिन्होंने 2005 से लेकर 2014 तक कई हिंदी फिल्मों में काम किया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
जानें आजकल कहां है 'बचना ऐ हसीनो' की एक्ट्रेस मिनीषा लांबा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जिन्हें अपने करियर के शुरुआती दौर में खूब सफलता मिली, लेकिन वो कुछ ही समय बाद बड़े पर्दे से गायब हो गए. उन्हीं में से एक है एक्ट्रेस मिनीषा लांबा, जिन्होंने 2005 से लेकर 2014 तक कई हिंदी फिल्मों में काम किया. लेकिन उसके बाद से ही वो बड़े पर्दे से गायब हैं. हालांकि वह 2014 में बिग बॉस के आठवें सीजन में भी नजर आ चुकी हैं. अब मिनीषा लांबा क्या करती हैं, उनकी पर्सनल लाइफ कैसी है और अब वह कैसी दिखती हैं आइए हम आपको बताते हैं.

मिनीषा लांबा का जन्म 18 जनवरी 1985 को नई दिल्ली में एक सिख परिवार में हुआ था. उन्होंने जिमी शेरगिल के साथ 2005 में आई फिल्म 'यहां' से करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा पहचान 2008 में आई फिल्म 'बचना ऐ हसीनो' में मिली. जिसमें उन्होंने रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण और बिपाशा बसु के साथ काम किया था. 

मिनीषा लांबा ने 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड', 'वेल डन अब्बा', 'भेजा फ्राई' जैसी फिल्म में काम किया. इसके बाद वो 2014 में टेलीविजन के सबसे विवादित शो बिग बॉस 8 में भी नजर आई थी, लेकिन इसके बाद से वह छोटे और बड़े पर्दे से गायब हैं.

Advertisement

मिनीषा लांबा का प्रोफेशनल करियर भले ही बहुत सफल ना हो, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है. उन्होंने 6 जुलाई 2015 को पूजा बेदी के चचेरे भाई रेयान थाम से शादी की थी, जो जुहू नाइटक्लब ट्रिलॉजी के मालिक हैं. लेकिन उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और शादी के 5 साल बाद ही 2020 में ही दोनों अलग हो गए.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तलाक लेने के कुछ समय बाद से ही मिनीषा आकाश मलिक नाम के शख्स को डेट कर रही हैं. एक पोकर चैंपियनशिप के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी और तभी से दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं.

Advertisement

भले ही मिनीषा लांबा बड़े पर्दे से दूर है लेकिन सोशल मीडिया पर वो खूब एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके लगभग छह लाख फॉलोअर्स हैं और वह अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

Featured Video Of The Day
Parbhani में Dr. Ambedkar की प्रतिमा से उठा बवाल कैसे हिरासत में दलित युवक की मौत से और भड़का?