Bachchhan Paandey Box Office Collection Day 1: 'बच्चन पांडे' ने की शानदार शुरुआत, ओपनिंग-डे पर कमाए इतने करोड़

Bachchhan Paandey Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की नई फिल्म 'बच्चन पांडे' होली पर रिलीज हो गई है. फिल्म ने पहले दिन लगभग 40 प्रतिशत का ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज कराया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Bachchhan Paandey Box Office Collection Day 1: बच्चन पांडे की शानदार ओपनिंग
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार की नई फिल्म 'बच्चन पांडे' होली पर रिलीज हो गई है. फिल्म ने पहले दिन लगभग 40 प्रतिशत का ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज कराया है. फिल्म का ऑक्यूपेंसी रेट देखकर माना जा रहा है कि मूवी ने ओपनिंग-डे पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. होली वाले दिन 'बच्चन पांडे' ने शानदार शुरुआत की है. मूवी को अक्षय कुमार के स्टारडम का पूरा फायदा मिलता दिख रहा है. यह बड़े बजट की फिल्म है और इस फिल्म के रिलीज होने का फैंस को लंबे समय इंतजार था. ट्रेड एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि यह मूवी पहला वीकेंड खत्म होते-होते 60 करोड़ रुपये तक  की कमाई कर लेगी. 

बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कृति सेनॉन और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर 'बच्चन पांडे' एक मसाला फिल्म है. अक्षय कुमार बड़े त्योहारों पर अपनी मसाला फिल्म लाते हैं औऱ जमकर कमाई करते हैं. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, जिससे माना जा रहा है कि दूसरे दिन फिल्म अच्छी कमाई तक सकती है. दर्शकों का कहना है कि 'बच्चन पांडे' को पूरे परिवार के साथ देखने लायक फिल्म है.  

इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' से कड़ी टक्कर मिल रही है. फिल्म पिछले एक हफ्ते से जबरदस्त कमाई कर रही है. 'द कश्मीर फाइल्स' को ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुई है.  

Featured Video Of The Day
Delhi Airport पर हज़ारों यात्री परेशान | Air Traffic Control System फेल, 300 Flights Late! Breaking