बच्चन फैमिली की वो फोटो जिसमें नजर आ रहे हैं अमिताभ बच्चन के भाई, भाभी, मम्मी, पापा और जया, आपने देखी क्या?

Amitabh Bachchan Family Photo: अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा का महानायक कहा जाता है. लोग सिर्फ उनके बारे में ही नहीं बल्कि उनके परिवार के बारे में भी जानने के जिज्ञासु रहते हैं. लेकिन ये फोटो आपने जरूर नहीं देखी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bachchan Family Photo: अमिताभ बच्चन के परिवार की फोटो
नई दिल्ली:

Bachchan Family photo: अमिताभ बच्चन यानी बिग बी ने अपनी एक्टिंग और पर्सनेलिटी के बल पर मायानगरी में वो मुकाम हासिल कर लिया है जिसका सपना यहां आने वाला हर इंसान देखता है. अमिताभ बच्चन ने यहां जमने के लिए काफी संघर्ष किया और उसके बाद उन्हें नाम और शोहरत भी मिली. लेकिन इसके साथ-साथ अमिताभ बच्चन का परिवार भी उन्हें खास बनाता है. अमिताभ बच्चन के पिता जाने माने कवि हरिवंश राय बच्चन अपनी कविताओं के लिए दुनिया भर में मशहूर रहे. उनकी मां तेजी बच्चन सामाजिक कार्यकर्ता थीं. अमिताभ के छोटे भाई अजिताभ बच्चन भी मशहूर बिजनेसमैन हैं. यानी देखा जाए तो पूरा बच्चन परिवार ही बहुत खास है. ऐसे में इस परिवार को एक साथ देखना भी काफी खास हो जाता है.

एक ही फ्रेम में नजर आया पूरा बच्चन परिवार

बच्चन परिवार की एक खास तस्वीर हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर की गई जिसमें पूरा बच्चन परिवार एक साथ नजर आ रहा है. इस फोटो को देखकर लोग काफी खुश हो रहे हैं और ये फोटो अपनी यूनीकनेस के चलते वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि ये फोटो उस वक्त की है जब अमिताभ और जया के बेटे अभिषेक का जन्म हो चुका था. फोटो में आपको अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अमिताभ बच्चन के छोटे भाई अजिताभ बच्चन, उनकी पत्नी रमोला बच्चन और उनके पेरेंट्स दिख रहे हैं. तेजी बच्चन की गोद में अभिषेक बच्चन हैं. जबकि हरिवंश राय बच्चन की गोद में और अजिताभ बच्चन का बेटा है अमिताभ बच्चन की गोद में श्वेता बच्चन दिखाई दे रही हैं.

चार बच्चों के पिता हैं अमिताभ बच्चन के छोटे भाई

बता दें कि जहां अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के घर में दो बच्चे हैं यानी अभिषेक और श्वेता. वहीं अजिताभ बच्चन के चार बच्चे हैं. अजिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन से पांच साल छोटे हैं. उनके चार बच्चों में एक बेटा भीम और तीन बेटियां नैना, नीलिमा और नम्रता हैं. नैना बच्चन ने कुछ साल पहले एक्टर कुणाल कपूर से शादी की थी. अमिताभ बच्चन से अलग अजिताभ के बच्चे बॉलीवुड में नहीं आए हैं. उनका बेटा भीम न्यूयॉर्क में इन्वेस्टमेंट बैंकर है. 

Featured Video Of The Day
Hero Glamour X के फीचर्स से उठ गया पर्दा, 122 CC Segment में पहली बार मिलेगा Cruise Control Feature