बच्चन फैमिली करिश्मा पर लुटाता था प्यार, अभिषेक भी थे लोलो के दीवाने, 19 साल पुराना ये वीडियो है सबूत

इस थ्रोबैक वीडियो में करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन किसी फिल्मी पार्टी में नजर आ रहे हैं. इस दौरान अभिषेक की नजरें बस करिश्मा पर टिकी रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करिश्मा-अभिषेक का थ्रोबैक वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई ऐसी लव स्टोरीज हुईं जो कभी पूरी न हो सकीं. ऐसी ही प्यार की कहानी थी अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की. पांच साल का प्यार और फिर सगाई भी हो गई, लेकिन फिर भी दोनों कभी साथ नहीं रह पाए. मतभेद की वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया, लेकिन आज भी दोनों के प्यार के किस्से याद किए जाते हैं. दोनों के प्यार की गवाही देता एक थ्रोबैक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस 19 साल पुराने वीडियो के सामने आने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे हैं. 

इस थ्रोबैक वीडियो में करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन किसी फिल्मी पार्टी में नजर आ रहे हैं. इस दौरान अभिषेक की बहन श्वेता भी नजर आती हैं और करिश्मा की बहन करीना कपूर भी. श्वेता बच्चन बड़े ही प्यार से करिश्मा को गले लगाती हैं और अभिषेक उन्हें मेहमानों से मिलवाते हैं. इस दौरान अभिषेक की नजरें बस करिश्मा पर टिकी रहती हैं और उनकी आंखों में प्यार साफ नजर आता है.

बता दें कि अमिताभ बच्चन की लाडली श्वेता का रिश्ता कपूर परिवार की बेटी ऋतु नंदा के बेटे निखिल से 1997 में तय हुआ था. इस रिश्ते की वजह से ही कपूर और बच्चन परिवार पास आए और अभिषेक-करिश्मा भी इस दौरान मिलें और धीरे-धीरे उनके बीच प्यार होने लगा. उनके प्यार के किस्से हर ओर चर्चा में आने लगे. अपने 60वें जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने दोनों की सगाई का ऐलान कर सभी को चौंका दिया. दोनों की सगाई हो गई, लेकिन करिश्मा की मां बबीता को अभिषेक की असफल फिल्में खलने लगीं और उन्हें डर लगने लगा कि अगर अभिषेक सफल न हुए तो क्या होगा. ऐसे में दोनों परिवारों के बीच खटास बढ़ने लगीं और दोनों का रिश्ता टूट गया.  

Featured Video Of The Day
Trump Warns Iran: ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करेगा अमेरिका? | Trump Greenland Latest News | Iran News