वरुण धवन की बेबी जॉन का आ गया खूंखार टीजर, सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के साथ दिखी पहली झलक तो फैंस बोले- मूवी सुपरहिट है...

Baby John Teaser Cut: साउथ सुपरस्टार तलपती विजय की सुपरहिट फिल्म थेरी का बॉलीवड रीमेक यानी वरुण धवन की बेबी जॉन का टीजर सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Baby John Teaser: वरुण धवन की बेबी जॉन का आया टीजर
नई दिल्ली:

Baby John Teaser Cut Out: साउथ सुपरस्टार तलपती विजय की सुपरहिट फिल्म थेरी का बॉलीवड रीमेक बेबी जॉन, जिसमें वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इसकी पहली झलक अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 को सिनेमाघरों में देखने वाले दर्शकों को मिल गई है. वहीं उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर बेबी जॉन के टीजर कट को लीक कर दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

सुपरस्टार विजय के फैन ने एक्स पर बेबी जॉन का टीजर शेयर किया है, जो कि 1.45 सेकंड का है. इसकी फिल्म की कहानी थेरी की याद दिलाती है. वहीं वरुण धवन के जहां कई बदलते लुक देखने को मिले हैं तो वहीं कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की झलक भी टीजर में देखने को मिली है, जिसके चलते फैंस फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. 

इससे पहले बेबी जॉन के मेकर्स ने खुलासा किया था कि फिल्म का एक्सक्लूसिव टीजर कट दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के साथ दिखाया जाएगा, जो कि आज यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.  

Advertisement

बेबी जॉन की बात करें तो 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में बेबी जॉन रिलीज होने वाली है. फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. जवान डायरेक्टर एटली ने फिल्म की कहानी लिखी है. जबकि फिल्म के डायरेक्टर कलीस हैं. इसकी कहानी सत्य वर्मा यानी बेबी जॉन के इर्दगिर्द घूमती है, जो कि एक पूर्व कॉप है और अपनी मौत का नाटक करके छिप जाता है. वह अपनी बेटी को सुरक्षित माहौल में बड़ा करता है. हालांकि, जब बेबी जॉन का अपने पुराने कट्टर दुश्मन बब्बर शेर (जैकी श्रॉफ)से फिर सामना होता है तो बेबी जॉन अपनी बेटी की रक्षा के लिए लौटता नजर आता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान