बिना चेहरा दिखाए लाइम लाइट लूट गए सलमान खान, क्या दबंग खान के सामने टिक पाएगा ये स्टार किड ?

बेबी जॉन के ट्रेलर ने रिलीज होते ही हंगामा मचा दिया लेकिन ज्यादा चर्चा फिल्म के लीड स्टार वरुण धवन की नहीं बल्कि कैमियो में नजर आ रहे इस स्टार की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेबी जॉन में सलमान खान का जलवा
Social Media
नई दिल्ली:

वरुण धवन की आने वाली एक्शन ड्रामा बेबी जॉन का ट्रेलर सोमवार (9 दिसंबर) शाम को रिलीज किया गया और सलमान खान से एक सरप्राइज पाकर फैन्स हैरान हो गए! ट्रेलर के आखिर में सलमान खान की खतरनाक आंखें साफ दिखाई दे रही थीं. क्योंकि उन्होंने वरुण के साथ एक 'धमाकेदार' एक्शन सीक्वेंस का वादा किया था. अब भाईजान को खुलकर तो नहीं दिखाया गया लेकिन उनकी आंखों से फैन्स ने पहचान लिया कि ये भाईजान ही हैं. फिल्म में लीड स्टार तो वरुण धवन हैं लेकिन एक जरा सी झलक भर से सलमान भाई के नाम की चर्चा चल उठी है और फैन्स देखना चाहते हैं कि वे किस तरह का एक्शन करते नजर आएंगे और वरुण धवन उन्हें कैसी टक्कर देंगे.

वरुण की लाइम लाइट लूट गए सलमान 

इसके अलावा जब स्क्रीन पर फिल्म की रिलीज की तारीख 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन दिखाई गई तो सलमान खान की आवाज में फैन्स के लिए 'मेरी क्रिसमस' की बधाई का मैसेज सुनाई देता है! क्या बेबी जॉन में सलमान खान का कोई डिटेल्ड कैमियो होगा? क्या वह दबंग फिल्मों के अपने पॉपुलर किरदार चुलबुल पांडे के तौर पर वापस आएंगे? फैन्स ने ट्रेलर पर बहुत सारे रिएक्शन दिए. यहां तक कि उन्होंने वरुण धवन के इंप्रेसिव एक्शन सीक्वेंस पर भी ध्यान दिया.

फैन्स ने ऐसे किया रिएक्ट

ट्रेलर पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने कमेंट किया, "वह लास्ट पार्ट! भाई ने कहा "मेरी क्रिसमस" पूरी तरह से बूम बम के लिए तैयार!" एक कमेंट था, "ट्रेलर के आखिरी 2 सेकंड मुझे इस फिल्म के लिए कम से कम 3 बार टिकट बुक करवाने के लिए काफी हैं." एक फैन ने कहा, "वरुण हमें अपना अब तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस देने जा रहे हैं!"

एक ने कहा, "वह 5 मिनट का कैमियो हाइप को अगले लेवल पर ले जाएगा. स्क्रीन टाइम 5-10 मिनट का, इम्पैक्ट पूरे महीने का." एक फैन ने यह भी कहा, "आखिरी 2 सेकंड फायर थे. इसके लिए इंतजार नहीं कर सकता...मेरी क्रिसमस" "असली मास सिनेमा!! थिएटर में धमाका होने वाला है 💥. Bgm कमाल का है."  बेबी जॉन में कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ, वामिका गब्बी और सान्या मल्होत्रा ​​भी लीड रोल में हैं. इसे एटली ने प्रोड्यूस किया है और डायरेक्ट ए.कालीस्वरन ने किया है.

Featured Video Of The Day
West Bengal Rains: Darjeeling में बारिश-भूस्खलन से भारी तबाही, 15 की मौत