16 दिन में 40 करोड़ भी नहीं कमा पाई बेबी जॉन तो इस फिल्म ने किया बॉक्स ऑफिस रूल, पुष्पा 2 के शोर में कमाए 126 करोड़ से ज्यादा

पुष्पा 2 और बेबी जॉन के कलेक्शन के बीच 100 करोड़ पार का आंकड़ा हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म मुफासा द लायन किंग ने पार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेबी जॉन के कलेक्शन को काफी पीछे छोड़ चुकी है मुफासा द लायन किंग
नई दिल्ली:

5 दिसंबर को रिलीज हुई पुष्पा 2 का 35 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर राज है. जबकि इसके बाद 25 दिसंबर को आई वरुण धवन की बेबी जॉन की कमाई घिसट घिसट कर आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. हैरानी की बात यह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 50 तो छोड़िए 40 करोड़ का आंकड़ा भी 16 दिन में भारत में पार नहीं कर पाई है. हालांकि हैरानी की बात यह है कि इन दोनों फिल्मों के बीच यानी 20 दिसंबर को रिलीज हुई हिंदी में शाहरुख खान और उनके बेटों अबराम-आर्यन खान और तेलुगू में महेश बाबू के आवाज वाली फिल्म मुफासा द लायन ना केवल 100 करोड़ का आंकड़ा भारत में पार कर चुकी है. वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी रूल कर रही है. 

 बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, इंग्लिश, हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा में रिलीज हुई मुफासा द लायन किंग ने 126.29 करोड़ की कमाई भारत में हासिल की है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 3,250 करोड़ पार का है, जिसमें 2050 करोड़ ओवरसीज कलेक्शन है. वहीं फिल्म का बजट 2000 से 2500 करोड़ के बीच का बताया जा रहा है. 

बेबी जॉन की बात करें तो 180 करोड़ के बजट में बनीं वरुण धवन की इस फिल्म ने 39.32 करोड़ का कलेक्शन ही बॉक्स ऑफिस पर हासिल भारत में किया है. जबकि इस फिल्म को टक्कर देने आई मार्को ने 56.95 करोड़ का कलेक्शन हासिल कर 30 करोड़ के बजट की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है. 

Advertisement

पुष्पा 2 की बात करें तो अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 1215 करोड़ का कलेक्शन भारत में हासिल किया है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 1835 करोड़ की कमाई फिल्म ने अपने नाम की है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dawood की प्रॉपर्टी पर बोली लगाने वालों हश्र! जिन्होंने संपत्ति खरीदी उनकी आपबीती | Underworld Diary