निकनेम बाबुष्का, पहले जर्नलिज्म फिर मॉडलिंग में आजमाई किस्मत, एक दिन बन बैठी बॉलीवुड की नामचीन एक्ट्रेस- पहचाना क्या

Zeenat Aman Childhood Photo: फोटो में नजर आ रही इस लड़की को प्यार से बाबुष्का बुलाया जाता है. पहले जर्नलिज्म किया और उसके बाद मॉडलिंग भी की. लेकिन आखिर में बॉलीवुड में खूब नाम कमाया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Zeenat Aman Childhood Photo: फोटो में नजर आ रही है ये लड़की बनी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

Zeenat Aman Childhood Photo: इस फोटो में नजर आ रही यह बच्चा बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और कुछ दिन पहले ही इन्होंने सोशल मीडिया पर एंट्री भी ली है. जब से सोशल मीडिया पर आई हैं, अपनी जिंदगी से जुड़ी कई मजेदार बातें वह हमारे शेयर भी करती हैं. यही नहीं, फिल्मों से जुड़े अपने एक्सपीरियंस भी वो फैन्स के साथ साझा करती हैं. लेकिन आप जानते हैं कि इस एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले जर्नलिज्म में हाथ आजमाया था और उसके बाद मॉडलिंग भी की थी. यही नहीं, जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा तो वह ग्लैमरस एक्ट्रेस के तौर पर मशहूर हुईं, जिन्होंने देव आनंद, राज कपूर और अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियों के साथ काम भई किया. 

जी हां, फोटो में दिख रही यह लड़की कोई और नहीं जीनत अमान हैं. जीनत अमान का जन्म 19 नवंबर 1951 में हुआ था. जीनत अमान ने अपना करियर पत्रकार के तौर पर फेमिना मैग्जीन से शुरू किया था. जब उनका मन इसमें ज्यादा समय तक नहीं लगा तो उन्होंने मॉडलिंग का रुख कर लिया. जीनत अमान ने फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया. फिर बाद में मिस पेसिफिक इंटरेशनल का खिताब किया. इस तरह मॉडलिंग की दुनिया में करियर चमकाने के बाद जीनत अमान ने फिल्मों में हाथ आजमाया. 

Advertisement

जीनत अमान की पहली फिल्म देव आनंद के साथ 'द एविल विद इन (1979)' थी और उसके बाद 1971 में हलचल आई. लेकिन उनको पहचान मिली फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा (1971) से. इसके बाद 1973 में आई यादों की बारात में भी उनके काम को खूब पसंद किया गया. उनकी लोकप्रिय फिल्मों की बात करें तो इसमें रोटी कपड़ा और मकान (1974), अजनबी (1974), धरम वीर (1977), द ग्रेट गैम्बलर (1979), डॉन (1978), कुर्बानी (1980), सत्यम शिवम सुंदरम (1978), लावारिस (1981) और तीसरी आंख (1982) जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

Advertisement

जीनत अमान 1970 और 80 के दशक में हाइऐस्ट पेड एक्ट्रेस बन गईं थीं. जीनत अमान की पहली शादी 1978 में संजय खान के साथ की थी, लेकिन उनकी शादी केवल एक साल ही चली. 1985 में जीनत अमान ने दूसरी शादी मजहर खान से की. मजहर का 1998 में निधन हो गया. जीनत और मजहर के दो बेटे हैं.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assembly Election Results 2024: Maharashtra में जीत पर Jharkhand में हार? चुनावी नतीजों का पूरा निचोड़