किसी और के फोटोशूट में घुस गए बाबिल खान, जब हुआ गलती का अहसास तो हुए शर्म से पानी पानी

एक इवेंट से बाबिल खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उनके साथ एक गड़बड़ हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाबिल खान हुए पानी पानी
नई दिल्ली:

बाबिल खान का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि बाबिल फोटो खिंचवाने के लिए पोज देते हुए पीछे पीछे जा रहे थे कि इतने में अचानक पीछे फोटो के लिए खड़ी एक सेलेब से टकराने ही वाले होते हैं कि वो अचानक उन्हें नोटिस करते हैं माफी मांगते हुए साइड हो जाते हैं. बाबिल पूरी तरह फ्रेम से आउट होकर उन्हें फोटोज खिंचवाने का मौका देते हैं. इस बीच वो बार बार माफी भी मांग रहे थे. हालांकि इस घटना में बाबिल की गलती कम ही नजर आती है. दरअसल उन्हें तो पता ही नहीं था कि पीछे कोई है वो तो मस्ती से तस्वीर खिंचवाते हुए पीछे पीछे जा रहे थे. अगर पैपराजी बता देते तो बाबिल पहले ही साइड हो जाते लेकिन जब उन्हें पता चला तो उन्हें बेहद बुरा लगा. उनके चेहरे के एक्सप्रेशन से साफ दिख रहा है कि वो कितना ऑक्वर्ड महसूस कर रहे थे.

सोशल मीडिया यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

इंटरनेट यूजर्स बाबिल का बिहेवियर देखकर काफी इंप्रेस्ड नजर आए. एक ने लिखा, जेंटलमैन होना हमेशा अट्रैक्टिव होता है. एक ने लिखा, बाबिल कुछ ज्यादा स्वीट है. लेकिन इतना स्वीट भी नहीं होना चाहिए भाई लोग कार्पेट बना देंगे. एक ने लिखा, ये इंसानियत का रणवीर सिंह है पक्का. एक ने चुटकी लेते हुए कहा, 50 रुपये काट ओवर एक्टिंग का.

Babil Khan is such a gentleman
byu/HotTeaCofee inBollyBlindsNGossip

 वर्कफ्रंट पर बात करें तो बाबिल ने अब तक जितनी भी फिल्में और वेब सीरीज की हैं उन्हें काफी तारीफ मिली है. खासतौर से कला और द रेलवे मैन में बाबिल ने अपनी परफॉर्मेंस से दिल जीत लिया.

Featured Video Of The Day
Jaya Bachchan Viral Video: Constitution Club में इस शक्स पर इतना क्यों गुस्सा गईं जया बच्चन? | NDTV