Babil Khan: दिवंगत सुपरस्टार इरफान खान के बेटे और एक्टर बाबिल खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह नाराज नजर आ रहे हैं और वह रोते हुए फिल्म इंडस्ट्री में खुद को अलग-थलग महसूस करने के बारे में बात करते हैं. वह कहते हैं, "बॉलीवुड बहुत खराब है, बॉलीवुड बहुत असभ्य है." क्लिप में बाबिल शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह का भी नाम लेते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही एक्टर ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है.
वीडियो में बाबिल कहते हैं, "मेरे कहने का मतलब यह है कि, मैं बस आप लोगों को यह बताना चाहता हूं कि शनाया कपूर, अनन्या पांडे और अर्जुन कपूर और सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल और आदर्श गौरव और यहां तक कि... अरिजीत सिंह जैसे लोग हैं? ऐसे बहुत सारे नाम हैं. बॉलीवुड बहुत खराब है. बॉलीवुड बहुत असभ्य है."
इसी बीच अनन्या पांडे का क्रिप्टिक पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह इंस्टाग्राम पर अपनी "हाल की ज़िंदगी" का एक डंप शेयर करती दिख रही हैं. डंप में हैग्रिड का एक कोट था, जिसमें लिखा था, "जो आने वाला है, वह आएगा और जब वह आएगा, तब हम उसका सामना करेंगे." हालांकि फैंस इसे बाबिल खान के वायरल वीडियो से जोड़ते नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि हफ्तेभर पहले बाबिल खान ने पिता की पांचवी डेथ एनिवर्सरी पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह इमोशनल होते हुए नजर आए थे.