Baarish Ki Jaaye: नवाजुद्दीन सिद्दीकी का सॉन्ग 'बारिश की जाए' हुआ रिलीज, देखें वायरल Video

Baarish Ki Jaaye: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का नया गाना 'बारिश की जाए' रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Baarish Ki Jaaye: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का गाना रिलीज
नई दिल्ली:

Baarish Ki Jaaye: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपने काम से पूरी तरह से उत्साहित हैं और अपने हर प्रदर्शन के साथ अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करते हैं. हमने उनकी बहुमुखी प्रतिभा को देखा है और अब वे बी प्राक (B Praak) द्वारा गाए गए गाने 'बारिश की जाए' (Baarish Ki Jaaye) के साथ संगीत उद्योग में पदार्पण कर अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कुछ दिनों पहले जारी किए गए इसके टीजर ने मनोरंजन उद्योग में भी लहरें पैदा की थीं और काफी चर्चा पैदा की थी.

अनुभव के बारे में बात करते हुए, नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने साझा किया, “म्यूजिक एलबम में काम करना मेरे लिए पूरी तरह से नया था. लेकिन मैंने इसके हर हिस्से का पूरा आनंद लिया. गाने की शूटिंग का मेरा अनुभव बहुत मजेदार था और यह गाना मेरे दिल में हमेशा एक विशेष स्थान रखेगा.” 

काम की बात की  जाए तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी वर्तमान में लखनऊ में 'जोगीरा सारा रा रा 'की शूटिंग में व्यस्त हैं. हर बार कुछ नया करने के साथ दर्शकों को खुश करने का उनका आकर्षण उनके सभी प्रशंसकों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है. 'बारिश की जाए' (Baarish Ki Jaaye Song) में अभिनेत्री और गायिका सुनंदा शर्मा (Sunanda Sharma) भी इस वीडियो में प्रमुख रूप से नजर आ रही हैं. गाने के बोल जानी ने लिखे हैं. इस गाने का निर्माण देसी मेलोडीज बैनर के तहत किया गया है.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 में Security और Disaster Management पर CM Yogi का ऐलान