‘बबली बाउंसर’ में हरियाणवी अंदाज में दिखेगी बाहुबली की अवंतिका, ट्रेलर देख कहेंगे 'डेंजरस बबली'

तमन्ना भाटिया की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘बबली बाउंसर’ ने जबरदस्त कॉन्टेंट के साथ लोगों का ध्यान खींचा है. फिल्म एक युवा महिला बाउंसर की कहानी है जो दूसरों से हटकर है. इस फिल्म में अभिषेक बजाज भी हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
‘बबली बाउंसर’ में हरियाणवी अंदाज में दिखेगी बाहुबली की अवंतिका
नई दिल्ली:

तमन्ना भाटिया की बॉलीवुड फिल्म ‘बबली बाउंसर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के निर्देशक हैं मधुर भंडारकर. मधुर ने कई एक्ट्रेसेस का करियर बनाया है. हालांकि इन दिनों मधुर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं. यह फिल्म उनके लिए भी खास है और थिएटर के बजाए यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. एक्ट्रेस फिल्म में काफी दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं. रविवार को इसका मोशन पोस्टर जारी किया गया था. तमन्ना इस फिल्म में काफी अलग रोल में हैं. ‘बबली बाउंसर' में वह हरियाणवी अंदाज में दिखेंगी.

यह कॉमेडी-ड्रामा फिल्म जबरदस्त कॉन्टेंट के साथ लोगों का ध्यान खींच रहा है. फिल्म एक युवा महिला बाउंसर की कहानी दिखाती है जो दूसरों से हटकर है. इस फिल्म में अभिषेक बजाज भी हैं. 

'बबली बाउंसर' को स्टार स्टूडियोज ने बनाया है. मेकर्स ने ओटीटी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 23 सितंबर 2022 को रिलीज करने का ऐलान कर दिया है. दिल्ली के पास के एक कस्बे की ये कहानी है, जहां हर घर में एक बाउंसर है. तमन्ना भाटिया कहती हैं, ‘ये एक ऐसा किरदार है, जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया है. ऐसे में इस रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हूं.'     

बता दें कि  तमन्ना भाटिया ने साल 2005 में हिंदी फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' से अपने करियर की शुरुआत की. फिल्म नहीं चली. हालांकि साउथ की वह स्टार हैं. निर्देशक साजिद खान ने साल 2013 में 'हिम्मतवाला' में अजय देवगन के साथ उन्हें हीरोइन लिया. 2014 में उनकी एक और हिंदी फिल्म 'हमशकल्स' फ्लॉप हुई. हालांकि वह बॉलीवुड में सफलता पाने के लिए लगातार कोशिश कर रही हैं.   
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Voting से पहले Tejashwi Yadav ने किए बड़े ऐलान | RJD | INDIA Bloc