बाहुबली 2 स्टार ने कर ली शादी, 47 की उम्र में लिए सात फेरे

बाहुबली-2 में देवसेना के भाई कुमार वर्मा के रोल में नजर आए सुब्बाराजू ने शादी कर ली है. उनकी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुब्बाराजू ने कर ली शादी
Social Media
नई दिल्ली:

बाहुबली 2 फेम सुब्बाराजू अब शादीशुदा हैं. जी हां आपने सही पढ़ा. एक्टर ने 47 साल की उम्र में एक ट्रेडिशनल हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की. फोटो में सुब्बाराजू और उनकी पत्नी को ट्रेडिशनल इंडियन लुक में नजर आ रही हैं. मिर्ची एक्टर जहां आइवरी धोती और कुर्ता में शानदार दिख रहे थे. वहीं उनकी पत्नी गोल्डन जरी वर्क वाली लाल रेशमी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को ट्रेडिशनल गहनों और चमेली के फूलों से पूरा किया.

दूसरी तरफ सुब्बाराजू ने समुद्र तट पर अपनी पत्नी के साथ पोज देते हुए क्लासिक लुक चुना. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, "आखिरकार शादी हो गई!!!" पोस्ट करने के तुरंत बाद उनके फैन्स और दोस्तों ने अपने रिएक्शन शेयर किए. डायरेक्टर हरीश शंकर ने लिखा, "बधाई हो सुब्बाराजू...शादीशुदा जीवन हो."

एक्टर अभिनय कृष्णा ने भी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "आखिरकार!!!! बधाई अन्ना. इस बीच उनके एक फैन ने अपनी खुशी शेयर की और कमेंट किया, "आखिरी आदमी अब ऑफीशियली मैदान छोड़ चुका है! आपको और आपके साथी को जीवन भर खुशियां और प्यार की शुभकामनाएं."

अपनी शादी के बारे में ज्यादा बात करते हुए सुब्बाराजू ने एक इंटिमेट सेरेमनी में शादी की. तेलंगाना टुडे के मुताबिक शादी मंगलवार, 26 नवंबर को हुई. हालांकि उन्होंने अपनी पत्नी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. इस वजह से सोशल मीडिया यूजर्स में यही चर्चा है कि आखिर वो हैं कौन ?

सुब्बाराजू एक पॉपुलर एक्टर हैं जो तेलुगु सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. वह तमिल, हिंदी और मलयालम समेत दूसरी भाषाओं की फिल्मों में भी दिखाई दिए. उनके कुछ बेहतरीन कामों में सुभाष चंद्र बोस, बिल्ला, मिर्ची, गीता गोविंदम, सरिलरु नीकेवरु, सरकारु वारी पाटा, रंगा रंगा वैभवंगा, श्रीरास्तु सुभमस्तु और बहुत कुछ शामिल हैं. हालांकि वह एसएस राजामौली की बाहुबली 2 में काम करने के बात उन्हें पॉपुलैरिटी मिली. उन्होंने अनुष्का शेट्टी और प्रभास के साथ कुमार वर्मा का रोल निभाया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gaza में जंग खत्म? Hamas की एक शर्त पर अटका Trump का Gaza Peace Plan | Israel-Hamas War Explained