फिर खून खराबा और एक्शन लेकर आ रहे हैं टाइगर श्रॉफ, लुक देखकर याद आएंगे गजनी और राधे भैया

टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्म बागी 4 में कुछ ऐसे अवतार में नजर आने वाले हैं जो आज से पहले नहीं देखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बागी 4 की शूटिंग शुरू
नई दिल्ली:

साजिद नाडियाडवाला की मचअवेटेड एक्शन फ्रैंचाइजी बागी 4 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं और ये फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है. रिलीज की तारीख और शूटिंग शुरू होने की अनाउंसमेंट एक दमदार नए पोस्टर के साथ की गई. इसमें टाइगर को एक इंटेंस और पहले कभी ना दिखे अंदाज में दिखाया जाएगा. बजरंगी और वेदा जैसी फिल्मों के लिए मशहूर ए.हर्षा के डायरेक्शन में बन रही बागी 4 में बेहतरीन मैन-टू-मैन एक्शन देखने को मिलेगा.

इस चौथी किस्त के साथ टाइगर श्रॉफ चार फिल्मों की फ्रैंचाइजी को लीड करने वाले सबसे कम उम्र के सितारों में से एक बन गए हैं. बागी 4 से एक्शन जॉनर को और भी बोल्ड और एक्साइटिंग लेवल पर ले जाने की उम्मीद है. एक फ्रैंचाइजी के रूप में बागी सीरीज ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है इसने बॉलीवुड में पसंदीदा एक्शन फ्रैंचाइजी में से एक के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है.

नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट आने वाले साल में बेहतरीन मनोरंजन देने के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा. आने वाला साल और भी रोमांचक लग रहा है, क्योंकि इस साल सलमान खान की फिल्म सिकंदर, शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के साथ विशाल भारद्वाज की फिल्म हाउसफुल 5 और बागी 4 जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. ब्लॉकबस्टर फिल्मों की एक और धमाकेदार सीरीज के साथ यह विरासत जारी है! 

Featured Video Of The Day
Maharashtra सरकार में कैबिनेट बर्थ नहीं मिलने से नाराज छगन भुजबल छोड सकते हैं अजित पवार का साथ?