टाइगर श्रॉफ के बर्थडे पर आया बागी 4 का नया पोस्टर, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर होगी 

Baaghi 4 New poster: बागी फ्रेंचाइजी की बागी 4 के साथ 5 सितंबर 2025 को टाइगर श्रॉफ धूम मचाने के लिए तैयार हैं, जिसकी झलक पोस्टर में देखने को मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बागी 4 का नया पोस्टर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

‘हीरोपंती' के बाद टाइगर ‘वॉर', ‘छोटे मियां बड़े मियां', ‘बागी', ‘बागी 2', ‘बागी 3', ‘मुन्ना माइकल', ‘गणपत', ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2', ‘हीरोपंती 2' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके टाइगर श्रॉफ 2 मार्च यानी आज अपना 35वां जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर ने फैंस को तोहफा दिया है और अपनी मचअवेटेड फिल्म बागी 4 का नया पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया, जिसमें एक्टर के चेहरे से खून निकल रहा है और वह सिगरेट मुंह में लिए नजर आ रहे हैं. 

इस पोस्टर को शेयर करते हुए टाइगर श्रॉफ ने कैप्शन में लिखा, जिस फ्रैंचाइज ने मुझे पहचान दी और मुझे खुद को एक एक्शन हीरो के रूप में साबित करने की एक्साइटमेंट दिखाने की अनुमति दी...वह अब मेरी पहचान बदल रही है. इस बार वह निश्चित रूप से वैसा नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप लोग उसे उसी तरह स्वीकार करेंगे जैसे आपने 8 साल पहले किया था. इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस ने रिएक्शन दिया है और फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है. 

Advertisement

एक्शन में परफेक्ट होने के साथ ही बेहतरीन डांसर के रूप में लोकप्रिय अभिनेता टाइगर श्रॉफ के अभिनय करियर पर नजर डालें तो उन्हें साजिद नाडियाडवाला ने ‘हीरोपंती' के साथ लॉन्च किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और टाइगर को बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. लेकिन टाइगर जल्द ही एक्शन से भरपूर ‘बागी' में नजर आए तो इस फिल्म ने उनकी पहचान बदल कर रख दी. वहीं फ्रैंचाइजी 'बागी 4' में उनके अलावा  संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू समेत अन्य कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement

ए. हर्षा के निर्देशन में बनी 'बागी 4' इस साल 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म का निर्माण किया है. इस फिल्म के साथ पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Oscars 2025: Adrien Brody को मिला Best Actor का खिताब | The Brutalist | Oscar Award Viral Reaction