सलमान खान के हमशक्ल आजम अंसारी का डांस वीडियो वायरल, फैन्स की नहीं रुक रही हंसी, बोल रहे 'सस्ता सलमान' 

आपने अब तक सोशल मीडिया पर सलमान खान के कई हमशक्ल को देखा होगा, लेकिन आजम अंसारी (Azam Ansari) एक्टर के Doppelganger के तौर पर सबसे ज्यादा मशहूर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सलमान खान के हमशक्ल का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) के फैन्स दुनियाभर में मौजूद हैं. उनके कुछ फैन्स तो ऐसे हैं, जो बिल्कुल उनकी तरह ही दिखते हैं. आपने अब तक सोशल मीडिया पर सलमान खान के कई हमशक्ल को देखा होगा, लेकिन आजम अंसारी (Azam Ansari) एक्टर के Doppelganger के तौर पर सबसे ज्यादा मशहूर हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें एक बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं. वहीं आजम अंसारी भी लोगों का मनोरंजन करने के लिए अक्सर अपने डांस वीडियोज शेयर करते हुए देखे जाते हैं. इसी क्रम में उनका एक नया वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वे सलमान खान के गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस करते हुए दिख रहे हैं.

वूम्पला के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से आजम अंसारी का यह वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि आजम अंसारी शर्ट उतारकर सलमान के स्टाइल में उनके मशहूर गाने 'जीने के हैं चार दिन' पर डांस कर रहे हैं. आप देख सकते हैं कि आजम अंसारी का हेयरस्टाइल बिलकुल वैसा है, जैसा 'तेरे नाम' फिल्म में सलमान खान का था. उनके आस-पास लोगों की भीड़ लगी हुई है और वे बेझिझक अपने अंदाज में सलमान के गाने पर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो पर लोगों के ताबड़तोड़ रिएक्शन आ रहे हैं.

आजम अंसारी के इस लेटेस्ट डांस वीडियो पर लोगों के खूब मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "फिर भी सलमान से बेटर डांसर है". तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "लो बजट सलमान खान". गौरतलब है कि हाल ही में आजम अंसारी अपनी गिरफ्तारी की वजह से सुर्खियों में रहे थे. 

ये भी देखें: VIDEO: मलाइका अरोड़ा ने मिस इंडिया 2022 इवेंट में रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

Featured Video Of The Day
CJI BR Gavai के नाम पर Bihar Elections में 'जूता' पॉलिटिक्स क्यों?|Owaisi | Shubhankar Mishra | NDTV