सलमान खान की जगह लेंगे आयुष्मान, क्या चला पाएंगे वो पहले सा जादू ?

आयुष्मान खुराना से जुड़ी ये खबर सामने आने के बाद से उनके फैन्स में अच्छी खासी एकसाइटमेंट है. हालांकि अभी तक फिल्म का नाम सामने नहीं आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सूरज बड़जात्या की फिल्म में आयुष्मान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना फिल्म मेकर सूरज बड़जात्या की अगली फैमिली रोमांटिक ड्रामा में नए 'प्रेम' का रोल निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर फिल्म की स्क्रिप्ट से काफी इंप्रेस्ड हैं और बड़जात्या के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हैं जिन्हें 'हम आपके हैं कौन' और 'हम साथ साथ हैं' जैसी हिट और क्लासिक फिल्में देने के लिए जाना जाता है. पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो बड़जात्या जिन्होंने पहले सलमान खान, शाहिद कपूर और सोनू सूद को अपनी फिल्मों में संस्कारी प्रेम के तौर पर कास्ट किया था वो अपनी आने वाली फैमिली ड्रामा के लिए एक नए चेहरे की तलाश में थे. फैमिली ऑडियंस के बीच मजबूत अपील वाले किसी एक्टर की तलाश में उन्होंने इस रोल के लिए आयुष्मान खुराना को चुना.

प्रोजेक्ट से जुड़े एक सोर्स ने बताया, "सूरज जी किसी ऐसे एक्टर को कास्ट करना चाहते थे जिसकी इमेज फैमिली ऑडियंस के साथ जुड़ सके और बड़े पर्दे पर नए जमाने के प्रेम का किरदार निभाने के लिए आयुष्मान खुराना से बेहतर कौन हो सकता है. दोनों की जोड़ी अच्छी तरह से जमी हुई है और आयुष्मान को वह दुनिया बहुत पसंद आई है जिसे सूरज बड़जात्या अपनी अगली फिल्म में बना रहे हैं."

सोर्स ने आगे बताया, "सूरज जी को लगता है कि आयुष्मान में प्रेम को बखूबी निभाने के लिए मासूमियत और अट्रैकशन है." रिपोर्ट के मुताबिक सूरज बड़जात्या ने अभी तक फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस को फाइनल नहीं किया है. इसके बाद वह बाकी कलाकारों को इकट्ठा करने पर फोकस करेंगे. इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट की शूटिंग 2025 की गर्मियों में शुरू होने की उम्मीद है.

Advertisement

इस बीच आयुष्मान खुराना भी प्रोड्यूसर दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी दुनिया में 'थामा' नामक एक 'खूनी' प्रेम कहानी के साथ शामिल हो गए हैं. आयुष्मान फिल्म में एक पिशाच के रोल में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ambedkar Row: आंबेडकर के अपमान पर Devendra Fadnavis ने Rahul Gandhi को सुना दिया | NDTV India