विदेशी सिंगर को आयुष्मान खुराना ने खिलाई मां के हाथ की बनीं पिन्नी

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने पॉपुलर संगीतकार एड शीरन का भारत आने पर स्वागत किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एड शीरन का आयुष्मान खुराना ने किया स्वागत
नई दिल्ली:

यह यूके और भारत के दो प्रामाणिक कलाकारों की मुलाकात थी! बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना, जो कि बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं, उन्होंने आज पॉपुलर संगीतकार एड शीरन का अपनी मां के हाथों से बनीं पिन्नी के साथ भारत में स्वागत किया. दरअसल, जब भी मौका मिलता है, आयुष्मान ग्लोबल लेवल पर भारत और इसकी खूबसूरत संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आते हैं और आज, सच्ची अतिथि देवो भव परंपरा में, उन्होंने दिखाया कि भारतीय हमारे देश में मेहमानों का स्वागत कैसे करते हैं! 

एड शीरन अपने दौरे के लिए मुंबई में हैं और उन्होंने आयुष्मान के इस गर्मजोशी भरे व्यवहार की बहुत सराहना की. आयुष्मान कहते हैं, “मैं वर्षों से एक कलाकार के रूप में एड शीरन का प्रशंसक रहा हूं. एक साथी संगीतकार के रूप में, मैं हमेशा उनसे जुड़ना चाहता था और चर्चा करना चाहता था कि उनका दिमाग कैसे काम करता है. मैंने उसे अपनी माँ की घर पर बनी पिन्नी से आश्चर्यचकित कर दिया! हमने हमेशा अपने घर पर किसी का भी इसी तरह स्वागत किया है.'

आगे उन्होंने कहा, एड भारत में हमारा मनोरंजन करने के लिए आए है. वह हमारे घर पर हैं और हमें उन्हें यह बताना होगा कि हम उनसे और उनके संगीत से कितना प्यार करते हैं. इसलिए, मुझे उम्मीद है कि यह उपहार यादगार रहेगा!”

गौरतलब है इससे पहले आयुष्मान खुराना ने हाल ही में तुर्की एक्ट्रेस हांडे अर्सेल के साथ इंटरव्यू किया था, जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी. 

Featured Video Of The Day
Patna Student Protest: पटना में STET अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज में कुछ छात्र घायल | Bihar News