Ayushmann Khurrana ने कुछ इस अंदाज में गाया Kishore Kumar का ‘ओ मांझी रे’ गाना, वायरल हुआ Video

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे किशोर कुमार के एक बड़े ही फेमस गाने को गाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) वीडियो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आयुष्मान खुराना का वीडियो वायरल
गाया किशोर कुमार का सुपरहिट गाना
बॉलीवुड एक्टर हैं आयुष्मान खुराना
नई दिल्ली:

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ लाजवाब सिंगर भी हैं. वे कई फिल्मों में अपने गाने का भी हुनर बिखेर चुके हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि जितना लोग उनके अभिनय को पसंद करते हैं, उतनी ही उनकी गायिकी भी लोगों को खासा इम्प्रेस करती है. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे किशोर कुमार के एक बड़े ही फेमस गाने को गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को एक्टर ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर शेयर किया है.

आयुष्मान खुराना ने गाया किशोर कुमार का गाना

वीडियो को आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana Video) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे किशोर कुमार का मशहूर गाना ‘ओ मांझी रे' गा रहे हैं. एक्टर इस गाने को बहुत एन्जॉय करते हुए गा रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने किशोर दा, गुरु, उस्ताद जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया है. आयुष्मान खुराना ने हाल हो में बताया है कि उनके जीवन पर किशोर कुमार का एक बड़ा प्रभाव रहा है और उन्हें इस बात का मलाल हमेशा रहेगा कि वे उनसे कभी मिल नहीं पाए.

Advertisement

आयुष्मान खुराना का वर्क फ्रंट

बात करें आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के वर्क फ्रंट की तो अब तक वे कई बेहतरीन फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन कर चुके हैं. उनके नाम बधाई हो, विक्की डोनर, ड्रीम गर्ल और आर्टिकल 15 जैसी सुपरहिट फिल्में हैं. आने वाले समय में वे जल्द ही चंडीगढ़ करे आशिकी फिल्म में दिखाई देने वाले हैं. इसके अलावा उनके खाते में अनुभव सिन्हा की अनेक और अनुभूति कश्यप की डॉक्टर जी भी है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines | NDTV के पास 14 आतंकियों की लिस्ट | पहलगाम हमले का नया वीडियो | LoC पर पाक की Firing